नई दिल्ली: बिग बॉस सीज़न 13 में कई लड़ाई कई झगड़े हुए हैं. कंटेस्टेंट्स की एक दूसरे से धक्का मुक्की भी हुई है, लेकिन विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच जिस तरह का झगड़ा हुआ है, वैसा शायद ही पहले कभी हुआ हो. दोनों के बीच की बहसा बहसी मारपीट तक आ पहुंची है.


कलर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मधुरिमा तुली और विशाल सिंह एक दूसरे से झगड़ते नज़र आ रहे हैं. इसी बीच विशाल मधुरिमा के मुंह पर पानी फेंक देते हैं, जिससे मामला बढ़ जाता है. बिग बॉस के बार बार मना करने के बावजूद ये दोनों नहीं रुकते हैं


विशाल के पानी फेंकने के बाद मधुरिमा अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाईं और किचन में रखे किसी बर्तन से विशाल पर वार कर दिया. वो कई बार विशाल को मारती नज़र आ रही हैं, जिससे बर्तन का हैंडल तक टूट जाता है. घर में हुई इस हिंसा से सभी सकते में हैं.


 





बिग बॉस से दोनों के झगड़े को लेकर कहा, "आज एक वाकया हुआ, जो कि न सिर्फ अशोभनीय था, बल्कि हिंसक भी, ये एक ऐसा व्यवहार है, जो घर में कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. बिग बॉस आप दोनों को ये सज़ा सुनाते हैं." हालांकि बिग बॉस ने इन दोनों क्या सज़ा दी है इसे जानने के लिए आज का शो देखना होगा.


ये भी पढ़ें:


बिग बॉस 13: शहनाज के बर्ताव पर सलमान खान ने मारा ताना, कहा- खुद को कैटरीना कैफ समझने तो नहीं लगी हैं? 


Jamtara Web Series Review: एक अनसुलझे अपराध की गुत्थी है Netflix की 'जामताड़ा'