Bigg Boss 13: 'बिग बॉस 13' में मधुरिमा तुली की एंट्री के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि विशाल और मधुरिमा के बीच कुछ अलग देखने को मिलेगा. ये जोड़ी 'नच बलिए' में शानदार काम कर चुकी है. जहां दोनों की डांसिंग केमिस्ट्री शानदार थी. लेकिन दोनों अक्सर हर छोटी-छोटी बात पर लड़ भी पड़ते थे. जिसके बाद बिग बॉस 13 में दोनों के फिर साथ होने पर दोनों फिर एक बार एक दूसरे के नजदीक आए हैं. मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह का रिश्ता 'टॉम एंड जेरी' जैसा है. यहां ये पता कर पाना मुश्किल है की दोनों एक दूसरे से सच में प्यार करते हैं या एक दूसरे से अलग हैं. वहीं अब मधुरिमा की मां ने दोनों के रिश्ते पर बड़ा खुलासा किया है. मधुरिमा की मां का कहना है कि दोनों ही किसी रिश्ते में नहीं हैं. वह सिर्फ एक दूसरे को बेवकूफ बना रहे हैं.
क्या कहती हैं मधुरिमा तुली की मां बिग बॉस 13 में मधुरिमा और विशाल की जोड़ी के बीच हो रही अनबन और प्यार की असमंजस पर स्पॉटबॉय से बात करते हुए मधुरिमा की मां ने कहा, "अगर मधुरिमा अपने फैसले से खुश है तो मैं भी खुश हूं. मधुरिमा अगर विशाल को अपने जीवन में वापस चाहती है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है " हालांकि, मधुरिमा तुली की मां आगे कहती हैं, "हर बार कुछ समय बाद ही अपना रवैया बदल देना बचकानी हरकत जैसा है. ऐसा करके वो सिर्फ एक दूसरे को ही बेवकूफ बना रहे हैं."