बिग बॉस सीजन 13 में 'कनेक्शन के सप्ताह' के दौरान हिमांशी खुराना, आसिम रियाज का कनेक्शन बनकर घर में आईं हैं. घर मे आते ही दोनों का प्यार परवान चढ़ रहा है. हिमांशी और आसिम रियाज दोनों ही लव लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं, हिमांशी ने आरती सिंह और कश्मीरा शाह के साथ बातचीत के दौरान यह खुलासा किया है कि शहनाज गिल के कारण 'चाउ' के साथ उसका ब्रेकअप हुआ.


बता दें कि एक 'वीक एंड का वार' एपिसोड के दौरान हिमांशी के ब्रेकअप के लिए सलमान खान ने असिम रियाज को दोषी ठहराया था. वहीं अब हिमांशी का कहना है कि शहनाज गिल और उनके बीच पहले से ही अनबन थी और चाउ का परिवार शहनाज के बहुत करीबी था.


बिग बॉस 13: पारस छाबड़ा से हुई शहनाज के भाई की तीखी बहस, कहा- लड़कियों से लेता है पैसे


चाउ के परिवार के साथ शहनाज की निकटता होने के बाद भी वो हिमांशी के करीबी नहीं बन सकी. हिमांशी कहती हैं कि एक लाइव चैट शो के दौरान शहनाज ने अपनी मां को बदनाम कर दिया था. हिमांशी का कहना है कि शहनाज की वजह से ही उनकी मां की तबीयत बिगड़ी थी.


आसिम रियाज और हिमांशी की शादी की तस्वीरें हो रही हैं वायरल, जानिए हकीकत


हिमांशी का कहना है कि बिग बॉस से निकाले जाने के बाद उन्होनें चाउ के परिवार के साथ अपने रिश्ते की बात की, लेकिन उन्होंने बीच में ही आसिम रियाज का नाम घसीट लिया. हिमांशी का कहना है कि वह जल्दबाजी में कोई फैसले नहीं लेना चाहती हैं जिससे की चीजें गड़बड़ हो जाएं. वहीं कश्मीरा ने हिमांशी के इस फैसले का समर्थन किया है.