कलर्स टीवी के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती हिंसा ने सुपरस्टार सलमान खान को आगबबूला कर दिया है और इसी के चलते उन्हें घर के सदस्य विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली को जमकर फटकारा. शो की तरफ से जारी प्रोमो में सलमान ने दोनों की तरफ से की गई एक्टिविटी को लेकर उन पर तंज कसा है.


मधुरिमा और विशाल के बीच लड़ाई के बाद दर्शक यही सोच रहे थे कि क्या सलमान शो से मधुरिमा को बाहर कर देंगे और अब ऐसा बताया जा रहा है कि हिसांत्मक रवैया अपनाने और नियमों को तोड़ने के चलते सलमान ने मधुरिमा को शो से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.


इसी हफ्ते मधुरिमा ने कहासुनी के बीच एक पतीले से विशाल की पिटाई कर दी. ऐसा उन्होंने तब किया जब विशाल ने उनके चेहरे पर पानी फेंककर उन्हें भड़काया. इस लड़ाई के बाद बिग बॉस ने दोनों को घर में मौजूद जेल में बंद कर रखा था और उन्हें फैसले के आने तक इंतजार करने के लिए कहा गया था, जिसका ऐलान इस वीकेंड को होने वाला है.





चैनल की तरफ से जारी एक प्रोमो में सलमान, विशाल और मधुरिमा की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं.


बता दें मधुरिमा की मां विजया ने भी उनकी बेटी के प्रति विशाल के बर्ताव को देखते हुए उनकी आलोचना की.


इस बारे में उन्होंने बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम को बताया, "जो कुछ भी हो रहा है उससे मैं दुखी हूं. जब इस तरह का कोई वाकया होता है तब मां-बाप के दिल पर क्या गुजरती है, इसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. मधुरिमा ने विशाल को पीटकर बहुत गलत किया है, लेकिन उसने इस तरह की चरम प्रतिक्रिया कभी नहीं दी. विशाल के उकसाने के बाद ही उसका सारा गुस्सा बाहर निकला."


यहां पढ़ें


Bigg Boss 13: इन दो बच्चों ने करवा दी रश्मि- सिद्धार्थ की दोस्ती, जानें आखिर क्या है रश्मि से रिश्ता...


Bigg Boss 13: माहिरा से नजदीकियों पर पारस को मां से पड़ी डांट, कहा- चिपका चिपकी नहीं..