नई दिल्ली: बिग बॉस सीज़न 13 में विशाल आदित्य सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली की जब से एंट्री हुई है, दोनों के बीच खटपट जारी है. इस बीच कुछ मौकों पर दोनों के दरमियां हो रही बहस ने बड़े झगड़े का भी रूप ले लिया. अब एक बार फिर दोनों कंटेस्टेंट एक दूसरे के आमने सामने आ गए हैं.


दोनों के बीच कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि विशाल ने मधुरिमा से यहां तक कह दिया कि तुम्हें डेट करना मेरी सबसे बड़ी गलती है.


वीडियो में आरती, मधुरिमा के सामने शहनाज़ से कहती दिख रही हैं, "विशाल को कुछ मिला नहीं तो बेमतलब में इसको चिढ़ा कर चला गया, ताकि झगड़ा करे. बैटरी दिया, इसको नहीं दिया और निकल गया." इसके बाद शहनाज़ कहती हैं कि छोटी चीज़ों पर कभी रिएक्ट मत करना. जब इन चीज़ों पर प्रतिक्रिया नहीं देगी तो इसको अंदर से डल लगेगा.


इसके बाद मधुरिमा कहती हैं कि सबको सब दिखाई दे रहा है मुन्ना. इसके बाद विशाल कहते हैं ठीक है, तो मधुरिमा कहती हैं मेरे पैर से बात करो. जिसके बाद दोनों के बीच कहा सुनी शुरू हो जाती है. विशाल, मधुरिमा से कहते हैं कि सलमान सर ने कहा था कि तहज़ीब से बात करो. इस पर मधुरिमा कहती हैं कि मैंने क्या गलत कहा.





इस बीच दोनों में गरमा गरम बहस शुरू हो जाती है. दोनों ही एक दूसरे पर अलग अलग तरह के इल्ज़ाम लगाने लगते हैं. मधुरिमा कहती हैं कि पता है कि तुम्हारी गलती है, इसलिए कुछ बोलने के लिए नहीं है तुम्हारे पास. इस पर विशाल कहते हैं, "मेरी सबसे बड़ी गलती है कि मैंने तुम्हें डेट किया. इस एपिसोड का प्रसारण आज रात को किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Bigg Boss 13: शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को क्यों मारा थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला 


Bigg Boss 13: रश्मि को लेकर दिए गए बेडरूम वाले बयान पर माहिरा की मां का यू-टर्न, कही ये बड़ी बात