Tehseen Poonawalla Announce Wife Pregnancy: साल 2022 जल्द ही खत्म होने वाला है. साल के आखिरी दिनों में कई सेलिब्रिटीज अपने गुडन्यूज के साथ फैंस को खुश कर रहे हैं. कोई शादी कर रहा है तो किसी के घर में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. हाल ही में, गौहर खान ने प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी, अब ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) ने वाइफ की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है.


तहसीन बनने वाले हैं पिता


तहसीन पूनावाला अपनी पत्नी मोनिका वडेरा पूनावाला (Monicka Vadera Poonawalla) के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं. 22 दिसंबर 2022 को कपल ने इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर की है. कपल ने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर बताया है कि, कब वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे.


इस महीने बच्चे का करेंगे स्वागत


मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों के साथ कपल ने कैप्शन में लिखा, “हमारी परफेक्ट तिकड़ी. 2023 के वसंत में बेबी पूनावाला का स्वागत.” मोनोक्रोम तस्वीरों में मोनिका को ब्लैक कलर के आउटफिट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. एक तस्वीर में उन्हें पत्नी के साथ बेबी बंप पर हार्ट बनाते हुए और दूसरी फोटो में किस करते हुए देखा जा सकता है. सेलिब्रिटीज से लेकर फैंस इस खुशखबरी पर कपल को बधाइयां दे रहे हैं.






‘बिग बॉस 13’ में थे पॉपुलर कंटेस्टेंट
बात करें तहसीन पूनावाला (Tehseen Poonawalla) की तो वह ‘बिग बॉस 13’ के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक थे. कहा जाता है कि, वह सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाले कंटेस्टेंट थे. उन्होंने भले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी, लेकिन वह अपने स्ट्रॉन्ग ओपिनियन की वजह से छा गए थे. हालांकि, उन्हें बीच में ही शो को छोड़ना पड़ गया था. उनकी वाइफ ने खुलासा किया था कि, पॉलिटिकिल और लीगल कमिटमेंट्स की वजह से उन्हें शो छोड़ना पड़ रहा है. ‘बिग बॉस’ के अलावा वह कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में भी नजर आ चुके हैं.


यह भी पढ़ें- क्या राजीव सेन को तलाक नहीं देंगी चारु असोपा? फैमिली वीडियो आने के बाद फैंस ने एक्ट्रेस से की ये गुजारिश