बॉलीवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी ने 'वीकेंड का वार' की शूटिंग के दौरान 'बिग बॉस 13' के घर में प्रवेश किया. उनके साथ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रावल भी इस शो में आईं थीं, जिनकी जिंदगी पर फिल्म 'छपाक' आधारित है. दीपिका और विक्रांत ने घर के मौजूदा कंटेस्टेंट्स को एक बहुत ही दिलचस्प काम दिया, जिसमें वह एक दूसरे की मिमिक्री करते हुए नजर आएंगे.


हालांकि, शो का माहौल तब मायूस हो गया जब लक्ष्मी ने बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी एसिड अटैक की कहानी साझा की. उन्होंने उन्हें बताया कि किस तरह उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर के दौरान अपने आप को खड़ा किया और दुनिया को अपनी कठिन वास्तविकता को दिखाने का फैसला किया.


उनकी इस बात को सुन कर सिद्धार्थ शुक्ला भावुक हो जाते हैं, महिला कंटेस्टेंट्स ने इस बात के लिए उन्हें सलाम भी.


लक्ष्मी ने कंटेस्टेंट्स से अपनी कहानी साझा करने का अनुरोध किया. आरती सिंह ने अपनी जिंदगी की एक घटना के बारे में राज खोला, उन्होंने बताया कि जब वह 13 साल की थीं तो उनके साथ लगभग रेप करे की कोशिश की गई थी.


अन्य कंटेस्टेंट्स में विशाल आदित्य सिंह ने 9-10 साल की उम्र में अपने साथ हुए छेड़छाड़ की बात को स्वीकारा. वहीं मधुरिमा तुली ने भी स्वीकारा की बचपन में उनके साथ भी छेड़छाड़ हुई थी. इस पल को याद करते हुए वह भावुक हो गईं. उन्हें भावुक होता देख लक्ष्मी अग्रावाल ने उन्हें संभाला.


यहां पढ़ें


बिग बॉस 13: आसिम नहीं, तो इस कंटेस्टेंट को जीतता देखना चाहती हैं हिमांशी खुराना, जानें


बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं नेहा पेंडसे ने शादी के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर अपना नाम