Bigg Boss 13 Day 9 Preview: बिग बॉस में नौवा दिन दर्शको के लिए काफी खास साबित होने वाला है. दरअसल, एक बार फिर से घर में लड़कियों में से किसी को एक को क्वीन बनने का मौका मिलेगा. पहले जहां क्वीन टास्क को आपसी सहमति ना होने के कारण रद्द कर दिया गया था वहीं अबकि बार ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन की पहली क्वनीन कौन बनती हैं.
ऐसे में शो का जो प्रीव्यू वीडियो मेकर्स ने रिलीज किया है वो दर्शकों के बीच और ज्यादा सस्पेंस क्रिएट कर रहा है. दरअसल, रिलीज हुए प्रीव्यू में दिखाया गया है जहां अबू जी और सिद्धार्थ जैसे प्रतिभागी शहनाज में क्वीन देख रहे हैं तो वहीं पारस का मानना है कि वो इस टास्क में गेम चेंजर हो सकते हैं.
प्रीव्यू वीडियो में आप देख सकते हैं कि पारस माहिरा से कहते हैं कि वो किसी भी हाल में ऐसा नहीं होने देंगे. खैर ये तो रात के ऐपिसोड में ही पता चलेगा कि क्वीन टास्क है क्या और कैसे लड़के इसमें अहम किरदार में दिखाई देंगे.
आपको बता दें कि इससे पहले एपिसोड में चार लड़कियां नॉमिनेट हुई हैं. नॉमिनेट हुई लड़कियों में शहनाज, रश्मि देसाई, दलजीत कौर और कोएना मित्रा के नाम हैं.