बिग बॉस 12 धीरे-धीरे अपनी गति पकड़ रहा है. देश के सबसे विवादित रिएलिटी शो माने जाने वाले बिग बॉस में वाद-विवाद की चिंगारी कब लड़ाई-झगड़े की आग में बदल जाए किसी को भी नहीं मालूम. बीते कुछ दिनों से श्रीसंत काफी अग्रेसिव मूड में नजर आ रहे हैं. मगर आज के एपिसोड में उनका आपा खोने वाला है. शो की तरफ से जारी प्रोमो के मुताबिक श्रीसंत और रोमिल की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलने वाली है.
प्रोमो के मुताबिक आज टास्क में रोमिल और करणवीर की के बीच बहस हो जाती हैं. श्रीसंत ने लिविंग रूम में रोमिल से कहा, ''मेरा बेस्टफ्रेंड तेरे से अच्छा वकील है.'' श्रीसंत की इस बात का जवाब को रोमिल ने उसी अंदाज़ में दिया और कहा, ''मेरे से बढिया लेग स्पिन नहीं फेंक सकते हो आप, और बताओ.''
श्रीसंत ने रोमिल की इस बात पर अपना आपा खो दिया और जो हुआ उसे आप वीडियो में देख सकते हैं.
बता दें श्रीसंत इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए हैं. जहां वह नॉमिनेशन टास्क में सबा और सोमी से हार गए थे.
आपके मुताबिक इस बात में कौन दोषी है श्रीसंत या रोमिल?