बिग बॉस 12 के टेलीविज़न स्क्रीन पर दस्तक देने के सिर्फ पांच दिन बाद ही घर के अंदर रहे आम कंटेस्टेंट्स के कई झूठ सामने आए है. हाल ही में इस बाता खुलासा किया गया था कि शिवाशीष और सौरभ की जोड़ी ने अपने पेशे के बारे में झूठ बोला. इस बार के कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट्स में से एक जसलीन मथारू ने भजन गायक अनूप जलोटा के साथ शो में एंट्री कर सुर्खियां बटोरी हैं.

शो के अंदर नजर आ रहीं 28 साल की महत्वाकांक्षी महिला जसलीन मथारू 65 साल के अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड बताई जा रही हैं, वास्तव में दोनों ने इस मंच पर कबूल किया कि वे पिछले तीन सालों से एक-दूसरे से डेटिंग कर रहे हैं.

लेकिन अब जसलीन की वायरल हो रही एक साल पुरानी वीडियो ने हमें आश्चर्यचकित कर दिया. जसलीन की एक साल पुरानी वीडियो की सच्चाई जान कर इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा कि क्या जसलीन ने बिग बॉस हाउस में प्रवेश करने के लिए अनूप जलोटा के साथ अपने रिश्ते के बारे में उन्होंने झूठ बोला था?

वीडियो में जसलीन को यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है कि वह सिंगल हैं और अपने एक प्रेमी की तलाश में हैं. उन्होंने वीडियो में कहा वह एक हॉट लड़के को डेट करना चाहती हैं उन्हें बहुत सारी 'पप्पियां-झंप्पियां' देना चाहती हैं.

यह वाकई दिलचस्प है क्योंकि जसलीन और अनूप ने सलमान खान के सामने बिग बॉस ग्रैंड प्रीमियर के मंच पर कहा था कि वे पिछले 3 सालों से रिश्ते में हैं. मगर सामने आया उनका ये वीडियो कहीं जसलीन के झूठ की तरफ तो इशारा नहीं कर रहा?

नीचे देखें वायरल वीडियो