रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 में पांचवा दिन घरवालों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. दिन की शुरुआत में ही बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि आप लोग आपसी सहमति से कालकोठरी की सजा पाने वाले कंटेस्टेंट्स को चुनें. घरवालों ने आपसी सहमति से निर्मल-रोमिल की जोड़ी के साथ करणवीर को कालकोठरी भेजने का फैसला किया. बिग बॉस ने घरवालों को झटका देते हुए इन तीनों कंटेस्टेंट्स को अगले हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए भी नॉमिनेट कर दिया.
Day 5 Highlights
श्रीसंत हुए इमोशनल चौथे दिन की रात में कृति ने बताया कि वह दीपक के गुलाब लेकर भागने के फैसले से खुश नहीं थी. इसके बाद दीपिका, करणवी, सृष्टि श्रीसंत से बात करने पहुंचे, क्योंकि श्रीसंत टास्क की वजह से दुखी थे. इन सभी घरवालों के सामने श्रीसंत इमोशनल होकर रोने लगे. जसलीन ने श्रीसंत को संभालते हुए कहा कि तुम्हारी पत्नी तुम्हे देख रहे है, आपके अपसेट होने से उन्हें भी दुख पहुंचेगा.
कृति सबा में हुई बहस कृति ने पांचवे दिन की सुबह नाश्ता करते हुए सबा की हेल्प मांगी. सबा ने कृति को मदद करने से साफ मना करते हुए कहा कि आप अपना काम खुद कीजिए. जिस पर कृति ने नाराज होते हुए कहा कि कम से कम खाने के टाइम को हम लोगों को झगड़ा नहीं करना चाहिए.
कालकोठरी की सजा का एलान बिग बॉस ने घरवालों से कहा कि आप आपसी सहमति से कालकोठरी की सजा पाने वाले कंटेस्टेंट्स को चुनें और इसकी वजह भी बताएं. घरवालों ने निर्मल-रोमिल की जोड़ी और करणवीर को कालकोठरी में भेजने का फैसला किया. लेकिन बिग बॉस को लगा कि जो कारण कालकोठरी में इन कंटेस्टेंट को भेजने के लिए दिए गए हैं वो काफी नहीं है और इनमें कहीं इनकी सहमति शामिल है. इसी वजह से बिग बॉस ने इन तीनों कंटेस्टेंट्स को अगले हफ्ते भी घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया.
सृष्टि के बारे में हुआ बात कालकोठरी के सजा के एलान के बाद दीपिका और नेहा ने बात करते हुए कहा कि सृष्टि किसी से बात नहीं करती. इसके बाद नेहा जब अनूप जलोटा के पास पहुंची तो वो भी कहने लगे कि सबसे पहले सृष्टि को ही घर से बाहर जाना चाहिए.
टूटा सृष्टि के सब्र का बांध घर में सभी लोगों ने सृष्टि को निशाना बना रखा है. इसी बारे में दीपक ने सृष्टि से बात की. दीपक से बात करते-करते सृष्टि के सब्र का बांध टूट गया और वह रोने लगी. फिर दीपक ने उन्हें चुप करवाया.
कृति ने सबा को रोका सबा रोमिल की मदद करने के लिए कालकोठरी में घर का सामान देने गई. सबा को ऐसा करते हुए कृति ने देख लिया और उसे ऐसे करने से मना किया. कृति ने सबा को समझाया कि ऐसा करना घर के नियमों के खिलाफ है, पर सबा कृति पर ही गुस्सा करने लगी. अब वीकेंड का वार एपिसोड में इस हफ्ते घर से बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट का नाम बताया जाएगा.