बिग बॉस देखने वालों को इस बात का पता था कि आज बिग बॉस के घर से कोई सिंगल कंटेस्टेंट बाहर होने वाला था, मगर बिग बॉस घर में रह रहे कंटेस्टेंट को इस बात की जानकारी देकर चौंका देते हैं, क्योंकि यह एविक्शन वीकेंड का वार में नहीं बल्कि आज ही होने वाला था.
Highlishts
नेहा पेंडसे, श्रीसंत और करणवीर बोहरा को बीते दिनों बिग बॉस ने सीधे-सीधे नॉमिनेट कर दिया था क्योंकि उन्होंने काल-कोठरी की सजा के लिए खुद का नाम देकर घर का नियम तोड़ा था. आज के एपिसोड में भी कप्तानी का टास्क जारी रहा. वहीं कैदी और पुलिस के कप्तानी टास्क में सबा-सोमी की जोड़ी और सृष्टि जीत जाती हैं. इसका मतलब यह है कि सबा-सोमी और सृष्टि इस हफ्ते की कप्तानी के लिए अपनी दावेदारी पेश करती नजर आएंगी.
आज के एविक्शन को वीकेंड का एविक्शन का वार नाम दिया गया. बीते हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए सदस्यों- नेहा, करणवीर और श्रीसंत को एविक्शन के लिए एक्टिविटी एरिया में ले जाया गया. जहां बाकी घर वालों से बिग बॉस ने पूछा कि आपके मुताबिक कौन हैं जो इस घर में रहने के काबिल नहीं है.
बिग बॉस ने पहली बारी दीपिका को दी. दीपिका ने श्रीसंत को बिग बॉस के घर में रहने के काबिल नहीं समझा. बाकी घर वालों ने भी बारी-बारी अपना निर्णय नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स के खिलाफ सुनाया. दीपक-उर्वशी, जसलीन, सबा-सोमी, सुरभि, रोमिल, सृष्टि ने नेहा को घर के अंदर रहने के काबिल नहीं समझा. उधर सौरभ-शिवाषीश के मुताबिक श्रीसंत इस घर में रहने के काबिल नहीं है.
बिग बॉस ने बाकी घरवालों की राय जानने के बाद इस हफ्ते श्रीसंत को घर से बेघर किया है, मगर रुकिए. श्रीसंत की इस हफ्ते घर से विदाई असली नहीं है, उन्हें बिग बॉस के दूसरे घर में रखा गया है जहां अनूप जलोटा रह रहे हैं. श्रीसंत बिग बॉस के घर में बने एक्टिविटी एरिया से निकल कर सीक्रेट रूम में एंट्री लेते हैं.
मगर बिग बॉस ने घरवालों को एक बार फिर से यह कह कर चौंकाया कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स के लिए राहत की बात नहीं है. बाकी बचे हुए कंटेस्टेंट्स के लिए वोटिंग लाइंस खोल दी गई हैं. यानी करणवीर और नेहा में से किसी एक को इस घर से बेघर होना पड़ेगा.