भारत का सबसे बड़ा रिएलिटी शो बिग बॉस का सीजन 12 अभी शुरू ही हुआ है मगर शो के अंदर होने वाला ड्रामा अभी से गहराने लगा है. कल रात, सिंगर अनुप जलोटा ने अपनी 28 साल की प्रेमिका जसलीन मथारू के साथ शो में एंट्री ली. इसे देख कर यहां तक ​​कि शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान भी अश्चर्यचकित हो गए थे. शो के दौरान वहां मौदूज पैनलिस्टिस्ट दिबांग, श्वेता सिंह, शिल्पा शिंदे और मनवीर गुर्जर के चेहरे पर अजीब सी हैरानी नजर आ रही थी. इतना ही नहीं इस वाकये के बाद सोशल मीडिया पर अनूप और जसलीन पर चुटकुले भी बनने लगे.

अब ऐसा लग रहा है कि उनकी उम्र का अंतर बिग बॉस के घर में चर्चा का विषय बन गया है. आज रात का एपिसोड भी अनूप और जसलीन के रिश्ते की स्थिति के इर्द गिर्द रहने वाला है. आज रात (सोमवार) के एपिसोड की जारी की गई एक फुटेज में हम देख सकते हैं कि घर वाले अनूप जलोटा और जसलीन मथारू से उनके रिश्ते की स्थिति के बारे में सवाल करते नजर आ रहे हैं. इस सवाल जवाब के लिए बिग बॉस ने हिना खान और हितेन तेजवानी निर्णायक का काम सौंपा है.

वीडियो में, जसलीन को हर किसी के सवालों के जवाब देने और उन्हें शांत कराते हुए देखा जा सकता है, जबकि अनुप जलोटा एक शांत मुद्रा में बनाए नजर आ रहे हैं. कभी कभी वह जसलीन के कंधे पर अपनी बांह कर रख कर उन्हें शांत करा रहे हैं.

आज के एपिसोड में देखना होगा दोनों कि दोनों के बीच का यह रिश्ता किस ओर मोड़ लेता है. बिग बॉस की बाकी खबरों के लिए बने रहे हमारे साथ.