छोटे पर्दे के सबसे मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 12' का धमाकेदार आगाज हो गया है. इस सीजन में कुल 17 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं. प्रीमियर एपिसोड के दौरान भजन गायक अनूप जलोटा अपने से 37 साल छोटी गर्लफ्रेंड के साथ शो में एंट्री करने के चलते सबसे ज्यादा चर्चा में हैं.
बिग बॉस के घर में एंटर करने से पहले अनूप जलोटा ने कई बड़े राज से पर्दा उठाया. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में अनूप ने दावा किया है कि उन्हें बिग बॉस के मेकर्स पिछले कई सालों से अप्रोच कर रहे थे. उन्होंने कहा, ''दो साल पहले मैं बिग बॉस का हिस्सा बनने वाला था, पर किसी और काम के चलते मैं उस सीजन को ज्वाइन नहीं कर पाया.''
इतना ही नहीं अनूप जलोटा ने यह भी दावा किया है कि उनकी वजह से स्वामी ओम को बिग बॉस के घर में एंट्री मिली. उन्होंने कहा, ''जब मैं बिग बॉस सीजन 10 का हिस्सा नहीं बन पाया, तो मेकर्स ने मेरी जगह स्वामी ओम को लिया.''
Bigg Boss 12: 6 जोड़ियों समेत 17 कंटेस्टेंट बने नए सीजन का हिस्सा, पहले दिन ही हुई दो की छुट्टी
इसके अलावा अनूप ने यह भी कहा है कि वह बिग बॉस के घर में वह पिकनिक मनाने जा रहे हैं. उनका कहना है, ''मुझे बिग बॉस के घर में जाने को लेकर कोई चिंता नहीं है. मैं वहां किसी से झगड़ा नहीं करने वाला और बिल्कुल आराम से रहूंगा.''
Bigg Boss 12: एयर होस्टेस थीं दीपिका कक्कड़, पहले दिन ही खोले ये बड़े राज
बता दें कि अनूप जलोटा ने बिग बॉस के घर में अपनी 28 साल की गर्लफ्रेंड जसलीन के साथ एंट्री की है. बिग बॉस ने इस सीजन को खास बनाने के लिए कंटेस्टेंट्स को जोड़ियों में रखा है.