नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' 105 दिनों तक चलने के बाद खत्म हो गया है. सभी मुश्किलों का सामना करते हुए शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस 11 का खिताब अपने नाम किया. लेकिन अपने बेहतरीन खेल के जरिए 'मास्टरमाइंड' का दर्जा पाने वाले विकास गुप्ता भी टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब हुए.


शो खत्म होने के बाद विकास गुप्ता ने बिग बॉस के अपने सफर को शानदार बताया है और फैंस का शुक्रिया भी अदा किया है. विकास गुप्ता ने कहा, ''मैंने हमेशा पर्दे के पीछे ही काम किया. टीवी की दो बड़ी एक्ट्रेस के सामने मैं यहां तक पहुंचा तो ये इस बात का सबूत है कि मैं किस तरह खेला हूं. जिन लोगों ने भी मुझे सपोर्ट किया है, मैं उन्हें जानता नहीं हूं.''



विकास गुप्ता ने शिल्पा शिंदे के बारे में बात करते हुए कहा, ''मेरी तो उनसे कभी दुश्मनी नहीं थी. उनके दिल में जो भी था वह अब निकल चुका है. अब तो वो विजेता भी बन गई हैं.''


हिना खान के बारे में बात करते हुए विकास गुप्ता ने कहा, ''उनकी बहुत सारी बातें ऐसी थीं जो मुझे पसंद नहीं आई. उन्हें बस हर बात को ड्रामा बनाना होता था. मैं कोई भी छोटी सी बात कहता था वो उसको बड़ा बना देती थी.''



दिलचस्प बात बता दें कि विकास गुप्ता का सफर बिग बॉस सीजन 11 में शानदार रहा है. शो में लंबा समय ऐसा रहा कि जो वो चाहते थे वैसा ही होता था. विकास गुप्ता इस सीजन में अपने दम पर 20 से ज्यादा टास्क की बाजी पलटने में कामयाब रहे. विकास गुप्ता का ये कारनामा अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है.