नई दिल्लीः कलर्स टीवी के विवादित रिेयलिटी शो 'बिग बॉस 11' में पिछले दिनों आकाश ददलानी और पुनीश शर्मा के बीच लड़ाई देखने को मिली. दोनों के बीच विवाद इतने गहरा गए कि पुनीश ने आकाश के ऊपर चप्पल तक फेंक डाला था.



पुनीश और आकाश की दुश्मनी ने घर में मचाया तहलका


हम सभी जानते हैं कि इसका असर निश्चित तौर पर इस हफ्ते होने वाले नॉमिनेशन पर पड़ेगा. इस हफ्ते के नॉमिनेश में कई लोगों ने पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का नाम नॉमिनेट किया, घर वालों में कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने आकाश ददलानी और लव त्यागी के नाम भी नॉमिनेट किए.





मगर आकाश को इस नॉमिनेशन में केवल एक ही वोट मिला इसलिए वह नॉमेनेट होने से बच गए. इस तरह इस हफ्ते के नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेन्ट्स में लव त्यागी, बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा के नाम सामने आए हैं. हो सकता है इस हफ्ते या तो पुनीश शर्मा या बंदगी कालरा घर से बाहर चले जाएं, लेकिन इस बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल होगा.


पिछले हफ्ते सिंगर सपना चौधरी बिग बॉस के घर से बाहर हो गई थीं.