नई दिल्ली: मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 ने टीआरपी रेटिंग्स में एक बार फिर धमाकेदार वापसी की है. पिछले हफ्ते टॉप 10 से बाहर होने वाला यह शो एक बार फिर टॉप 10 में वापस आ गया है. बॉर्क इंडिया की ओर से जारी की गई रेटिंग्स में इस हफ्ते 'बिग बॉस 11' 8वें पायदान पर रहा.


बता दें कि पिछले कुछ सीजन से बिग बॉस की टीआरपी मेकर्स की उम्मीद के मुताबिक नहीं आ रही थी. इसी बात के मद्देनजर इस बार शो के फॉर्मेट में कई बदलाव भी देखने को मिले. हालांकि शो की शुरुआत में ये बदलाव भी कुछ ज्यादा असर दिखा नहीं पाए.


बिग बॉस ने शो के फॉर्मेट को बदलते हुए इस बार घर को दो भागों में बांटने का फैसला किया. बदलाव का ये फॉर्मूला काम नहीं कर पाया और पड़ोसी कंटेस्टेंट्स को मुख्य घर में लाने का फैसला किया गया.


बता दें कि सलमान खान के वीकेंड का वार एपिसोड में तो यह शो टीआरपी रेटिंग्स में अच्छा परफॉर्म कर रहा है. लेकिन वीक डेज में शो की टीआरपी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही. वैसे टॉप 10 में शो का एक बार फिर वापस आ जाना मेकर्स के लिए राहत भरी खबर है.