नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होगा. आज के एपिसोड में सलमान खान हमेशा की तरह घरवालों की हफ्तेभर की हरकतों का हिसाब लेंगे. इसके अलावा आज के एपिसोड में एक नया ट्विस्ट भी देखने को मिलेगा.
कलर्स टीवी की ओर से वीकेंड का वार एपिसोड के प्रोमो जारी कर दिए गए हैं. मेकर्स ने शो में नया ट्विस्ट लाते हुए लग्जरी बजट टास्क में शामिल हुए कंटेस्टेंट के दोस्तों और रिश्तेदारों को इस एपिसोड के लिए फिर से बुलाया है.
कंटेस्टेंट के परिवारवालों को एक स्पेशल पावर देते हुए घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स से सवाल पूछने का मौका दिया गया है. शिल्पा शिंदे के भाई ने सवाल पूछने के लिए विकास गुप्ता को कठघरे में बुलाया और कहा, ''आपने शिल्पा को लेकर हिना से बात की थी और कहा था कि ये क्या एक्टिंग करती है. साथ ही आपने हितेन को बाहर करना भी शिल्पा का मास्टस्ट्रोक बताया है.''
विकास गुप्ता इसका जवाब देते हुए कहते हैं, ''हमने इस घर में शिल्पा के बहुत सारे रूप देखे हैं. इतने रूप किसी और कंटेस्टेंट ने नहीं दिखाए.'' इसके बाद सलमान खान कहते हैं, ''हितेन को बाहर करना शिल्पा का नहीं विकास का मास्टरस्ट्रोक था.''
कलर्स टीवी की ओर से जारी किए गए इस प्रोमो से ही जाहिर हो जाता है कि आज वीकेंड का वार एपिसोड हंगामेदार होने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रियांक शर्मा आज बिग बॉस के घर में बेघर होने वाले हैं. दिनभर बिग बॉस की अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ.