नई दिल्ली: मशहूर टीवी शो 'कुमकुम' की अदाकारा जूही परमार ने अपने पति सचिन श्रॉफ से अलग रहने का फैसला ले लिया है. इसके चलते टीवी एक्ट्रेस जूही परमार और सचिन श्रॉफ ने फैमिली कोर्ट में डिवोर्स फाइल कर दिया है. सूत्रों की मानें तो दोनों के 8 साल रिश्ते में कई दोनों से कुछ अच्छा नहीं चल रहा था. जिसके चलते दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. दोनों की करीब 4 साल की बेटी समायरा है.
जूही और सचिन के बीच में बहुत दिनों से कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा था और इनके बीच की दूरियां दिनों दिन बढ़ती ही जा रही थी. जिससे दोनों को लगा कि अब इस रिश्ते में ज़्यादा दिन नहीं रहा जा सकता. हाल ही में एक्ट्रेस जूही का बर्थ-डे था लेकिन एक्टर सचिन उनके बर्थ-डे पार्टी में नजर नहीं आए.
आपको बता दें कि 2011 में भी दोनों के बीच अनबन की खबरें आई थी, हालांकि उस समय दोनों ने आपसी समझदारी से समझौता कर लिया था और साथ रहने लगे. इस सब के बाद भी दोनों के बीच की दूरियां खत्म न हो सकी और वक्त-वक्त पर इनके रिश्ते में तनाव की खबरें आती रहीं. बता दें कि इन दोनों की शादी 2009 में हुई थी.
अभिनेत्री जूही और एक्टर सचिन का करियर-
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार टीवी शो 'कुमकुम' से मशहूर हुई थी. इस शो को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इसके बाद टीवी सीरियल 'विरासत' और 'देवी' में उन्होंने अभिनय किया था. 2005 में जूही ने बिग-बॉस 5 भी जीता था. वहीं एक्टर सचिन श्रॉफ ने भी टीवी सीरियल 'सात फेरे', 'बानूं मैं तेरी दुल्हन', 'बालिका वधु' और 'तुम्हारी पाखी' में काम किया है.
कब हुआ जूही और सचिन के बीच प्यार- 'बिग बॉस 5' की विजेता रहीं जूही और सचिन की मुलाकात एक टीवी सीरियल के सेट पर ही हुई थी. फिर पांच महीने बाद दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार किया और फिर एक-दूसरे से शादी कर ली.