Bigg Boss 11: बंदगी हुईं घर से बाहर, अब इन पर आएगा पुनीश का दिल!
sushants | 03 Dec 2017 09:34 PM (IST)
बिग बॉस के घर में बंदगी और पुनीश के बाद अब एक और लवस्टोरी शुरू होने वाली है. जल्द ही आपको एक और लवी-डवी कपल बिग बॉस हाउस में नजर आएगा.
नई दिल्ली: बिग बॉस के घर में बंदगी और पुनीश के बाद अब एक और लवस्टोरी शुरू होने वाली है. जल्द ही आपको एक और लवी-डवी कपल बिग बॉस हाउस में नजर आएगा. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ये भविष्यवाणी की है आकाश ददलानी ने, आकाश का कहना है कि इस वीकेएंड बंदगी बाहर हो जाने के बाद बिग बॉस के घर में पुनीश किसी और के साथ प्यार में पड़ जाएगा. आपको बता दें ये कोई और हैं शिल्पा शिंदे. आकाश का कहना है कि बंदगी के जाने के बाद इन दोनों की लव स्टोरी स्टार्ट हो जाएगी. ये भी पढ़ें : हमेशा के लिए एक दूसरे के हुए भारती-हर्ष, शादी का Inside वीडियो आया बाहर इस पर सलमान खान ने भी ऐतराज जताते हुआ आकाश से सवाल किया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा, वहीं इसी बीच पुनीश ने सलमान को सफाई में कहा कि सर ये सब बकवास है. पुनीश ने कहा कि शिल्पा मुझसे उम्र में काफी बड़ी हैं और मैं ऐसा कभी सोच भी नहीं सकता . ये भी पढ़ें : Bigg Boss 11: इस कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए सलमान खान ने कही इतनी बड़ी बात पुनीश ने आगे कहा कि क्योंकि शिल्पा उनकी बहन जैसी हैं इसलिए आकाश का इस तरह का आरोप बेबुनियाद है. बंदगी बिग बॉस से बाहर हो चुकी हैं अब देखना होगा कि आखिर आकाश की ये भविष्यवाणी सच होती है या नहीं.