नई दिल्ली: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. इस शो में कौन कब किसका दोस्त बन जाए और कौन दुश्मन किसी को मालूम नहीं चलता. एक तरफ जहां बिग बॉस के घर में प्रियांक और बेनाफ्शा के बीच नजदीकियां बढ़ती हुईं देखने को मिल रही थीं, वहीं बेनाफ्शा के घर से बाहर जाते है इन दोनों के रिश्ते की पूरी कहानी ही बदल गई है.
बिग बॉस के अनसीन वीडियो में प्रियांक ने बेनाफ्शा से अपने रिश्ते के बारे में बात की है. प्रियांक लव से कह रहे हैं, ''बेन अच्छी लड़की है, पर वो मेरे तरह की नहीं है. मालूम नहीं ये सब कैसे हुआ.'' प्रियांक ने आगे कहा, ''अच्छा हुआ बेन और मेरा रिश्ता आगे नहीं बढ़ा वरना मुझे सही नहीं लगता.''
बता दें कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद बेनाफ्शा ने भी प्रियांक के साथ अपने रिश्ते पर बात की है. बेनाफ्शा ने कहा, ''प्रियांक तो मेरे भाई के जैसा है, शो में जो कुछ भी हो रहा था वह सब मजाक था.''
इतना ही नहीं बेनाफ्शा ने इंस्टाग्राम पर शिल्पा शिंदे की तस्वीरें शेयर करते हुए उनसे माफी मांगी है. बेनाफ्शा ने कहा, ''मैंने घर में रहते हुए शिल्पा को काफी गलत समझा. अब मुझे अपनी इस गलती का एहसास हो रहा है और मैं उनसे माफी मांगना चाहती हूं.''