मुंबई: रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में अब तक जमकर हंगामा देखने को मिला है. इसी हंगामें की वजह से सीजन 11 के कंटेस्टेंट्स घर के बाहर चर्चा में बने हुए हैं. मशहूर टीवी सेलिब्रिटी भी बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के समर्थन में या फिर विरोध में बयान दे रहे हैं.

इसी कड़ी में 'भाबी जी घर पर हैं' में शिल्पा शिंदे की जगह लेने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' के लिए शिल्पा शिंदे को शुभकामनाएं दी हैं. शुभांगी ने कहा, "शिल्पा बहुत अच्छा खेल रही हैं. वह मनोरंजक हैं. मेरी उनसे कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. मेरी तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं."

शुभांगी ने कहा कि उन्हें लगता है कि एक्ट्रेस हिना खान मजबूत दावेदार और 'पहले से बनी बनाई धारणाओं को ही सही मानने वाली' हैं. उन्होंने कहा कि वह विकास गुप्ता का समर्थन करती हैं, उनके साथ वह 'भाभी जी घर पर हैं' में काम कर चुकी हैं.

उन्होंने कहा, "मैं विकास का समर्थन करती हूं क्योंकि वह मेरे अच्छे दोस्त हैं. वह मजेदार और जमीन से जुड़े शख्स हैं. वह असली हैं, फर्जी नहीं हैं."

बता दें कि इन दिनों शिल्पा शिंदे घरवालों के निशाने पर चल रही हैं. शिल्पा शिंदे की विकास गुप्ता के साथ दोस्ती होने के बाद से ही आकाश उनपर हमला करने का कोई भी मौका चूक नहीं रहा है.