नई दिल्ली: मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के विजेता मनवीर गुर्जर ने इंस्टाग्राम पर अपने बेस्ट फ्रेंड मनु पंजाबी के साथ एक नया वीडियो शेयर किया है. बिग बॉस के घर में मनु पंजाबी और मनवीर खास दोस्त बन गए थे.


आपको बता दें कि मनवीर ने 'बिग बॉस' के घर में एक आम नागरिक को तौर पर एंट्री की थी. 'बिग बॉस' ने इस साल होने वाली आम नागरिकों की एंट्री के बारे में भी घोषणा कर दी है.


मनवीर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ''जरूरत में काम आने वाला सच्चा दोस्त...बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा सलामत रहे दोस्ताना हमारा...मनु क्या सफर रहा है!! हम आए, हम जीए और हम जीते. कॉमनर्स ने दिल भी जीते और शो को भी जीता. बिग बॉस के घर में आने वाले कॉमनर्स को शुभकामनाएं. यह वीडियो देखें! जब हम दो कॉमनर्स नाम कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हैं. इंडियावालों 'बिग बॉस 11' के लिए शुभकामनाएं.''


 


आपको बता दें कि 'बिग बॉस' के घर में रहते हुए ही मनवीर और मनु काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. 'बिग बॉस' में अपनी जीत के साथ इस शो को जीतने वाले पहले कॉमनर्स भी बने थे.