नई दिल्ली: बिग-बॉस के घर में मोनालिसा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी कर ली है. जैसे ही यह खबर आई कि मोनालिसा, विक्रांत से शादी करने वाली हैं यह न्यूज़ सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई. फैंस जहां दोनों को शुभकामनाएं देनें लगे तो वहीं लोग शादी के एपिसोड का भी बेसब्री से इंतजार करने लगे.






आपको यह भी बता दें कि हाल ही में ऐसी खबरें भी आई थीं कि मोनालिसा बिग-बॉस के घर से बाहर हो जाएंगी. लेकिन बाद में एक ट्विस्ट आया कि मोनालिसा घर से बाहर होने से पहले सिक्रेट रूम में जाएंगी. लेकिन अब खबरों के बाजार में यह पता चला है कि आखिर क्यों मोनालिसा को सिक्रेट रूम में भेजा गया है.






रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बंधन में बंधने के बाद अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि मोनालिसा और उनके हसबैंड विक्रांत को सिक्रेट रूम में इसलिए भेजा गया है ताकि दोनों एकदूसरे के साथ निजी पल बिता पाएं.



वीकेंड पर मोनालिसा-विक्रांत सिक्रेट रूम से बाहर आएंगे. आपको यह भी बता दें कि इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं. रोहन मेहरा और मोनालिसा में से ऐसा कहा जा रहा है कि मोनालिसा घर से बाहर हो जाएंगी.



अगर ऐसा होता है तो बिग-बॉस के 5 फाइनलिस्ट बानी जे, लोपमुद्रा राउत, मानवीर गुर्जर, रोहन मेहरा और मनु पंजाबी होंगे.