नई दिल्ली: टीवी के मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के विजेता मनवीर गुर्जर को लेकर आ रहीं खबरों में पॉपुलर टीवी एक्टर काम्या पंजाबी को डेट करने की बात कही जा रही है. काम्या से पहले भी मनवीर ग्रुर्जर का नाम बिग बॉस 10 में कंटेस्टेंट रही नितिभा कौल से जोड़ा जाता रहा है.


मनवीर गुर्जर की काम्या पंजाबी को डेट करने की खबरें उस वक्त सामने आनें लगीं जब काम्या ने जी अवॉर्ड्स जीतने के बाद इंस्टाग्राम पोस्ट में मनवीर को स्पेशल समवन कहते हुए उसके सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा.


हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले मनवीर ने काम्या को डेट करने की खबरों पर पहली बार बात की है. इंडिया टुडे के ऑनलाइन पोर्टल से बात करके हुए मनवीर ने कहा, 'अगर में काम्या के बारे में अच्छी बातें कहता हूं तो आपको लगेगा कि हमारे बीच कुछ चल रहा है. पर मैं आपको बता देना चाहता हूं काम्या ने तब मेरी मदद की जब मुझे मालूम भी नहीं था कि वह मुझे सपोर्ट कर रही हैं. मेरे परिवार को सोशल मीडिया के बारे में जानकारी नहीं है, काम्या ने उनसे बात की और वीडियो बनाया. साथ ही इस वीडियो में कलर्स को टैग किया. बिग बॉस के दौरान मेरे प्रमोशन के लिए काम्या ने एफर्ट किए हैं और मेरी जीत में उसके सपोर्ट का बड़ा हाथ है.'


 


मनवीर ने बताया, 'जब वह हाल ही में जी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुईं तो मैंने भी उन्हें सपोर्ट किया. इस वजह से लोगों को हमारे एक-दूसरे को डेट करने की बात नहीं कहनी चाहिए. हम दोनों अच्छें दोस्त हैं मुझे उनके साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है.'

 



मनवीर को डेट करने की खबरों पर अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए काम्या ने कहा था, ''हम दोनों अच्छे दोस्त हैं, जब मनवीर बिग बॉस के घर में था तो मैंने अपने फैंस से उसे वोट देने की अपील की थी. फिर जब मुझे गोल्ड अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया तो वह लगातार मेरे लिए वोट की अपील कर रहा था. इसलिए जब ‘मैं’ जीत गई तो मैंने उसे स्पेशल थैंक्स कहा. वह बहुत प्यारा है और मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है.''


मनवीर गुर्जर को डेट नहीं कर रही हैं काम्या पंजाबी, अफवाहों पर दिया है यह जवाब...