Bigg Boss 1 Winner Rahul Roy: बिग बॉस सीजन 17 का ग्रैंड फिनाले आज यानी 28 जनवरी को होना है. इसके टॉप-5 कंटेस्टेंट्स मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी हैं. सोशल मीडिया पर विनर को लेकर फैंस में बहस चल रही है. कोई मुनव्वर को विनर बनते देखना चाहता है तो कोई अंकिता को विनर मान चुका है. लेकिन बिग बॉस 17 का विनर कौन बनेगा इसके बारे में जानने के लिए अभी कुछ घंटे का और इंतजार आपको करना होगा.


बिग बॉस में अब तक 16 विनर हुए हैं और सभी को ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी भी मिली. इतना ही नहीं इस शो में आने के बाद वे पॉपुलर भी हुए और उन्हें काम भी मिला. हालांकि कुछ पॉपुलर होकर भी गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं, उनमें से एक बिग बॉस सीजन 1 के विनर राहुल रॉय (Rahul Roy) हैं जो बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर भी हैं.


बिग बॉस 1 के विनर राहुल रॉय अब क्या करते हैं?


नवंबर 2006 में बिग बॉस का पहला सीजन आया जिसका फिनाले 2007 में हुआ था. उस सीजन के विनर राहुल रॉय बने जो बॉलीवुड एक्टर हैं. राहुल रॉय ने अपने करियर में सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है और उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम तो किया लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली. लंबे समय से राहुल रॉय बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन छोटे पर्दे के किसी ना किसी रिएलिटी शोज में गेस्ट बनकर जरूर आते हैं. राहुल रॉय सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं लेकिन आज के दौर के लोग शायद ही इनके नाम से रूबरु हों. राहुल रॉय 90's के पॉपुलर एक्टर्स में से एक थे और जब इनकी डेब्यू फिल्म आई तो जो लोकप्रियता उन्हें उस समय मिली थी वो बहुत ही कम एक्टर्स को मिली है.






दरअसल, कपिल शर्मा के शो में जब राहुल रॉय आए थे तब उन्होंने बताया था कि 1990 में उनकी फिल्म 'आशिकी' आई जो ब्लॉकबस्टर हुई. फिल्म के गाने हर उम्र के लोग सुनते और पसंद करते हैं. राहुल ने बताया था कि जब ये फिल्म आई उसके बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर्स थे, लोग उनके पीछे पागलों की तरह भागते थे और कई बार सिक्योरिटी की मदद से उन्हें उस जगह से निकलना पड़ता था जहां भीड़ उन्हें घेर लेती थी.






राहुल रॉय ने शो में कहा था, '1990 में जब मेरी फिल्म आई तो मुझे नहीं लगा था कि इसे लोगों का इतना प्यार मिलेगा. फिल्म रिलीज हुई और जनता के रिएक्शन देखने मैं मुंबई के एक थिएटर में गया था. मेरे साथ महेश जी और कुछ डिस्ट्रिब्यूटर्स भी थे. फिल्म खत्म होने के बाद जब मैं बाहर निकला और दर्शकों ने मुझे देखा तो एक भीड़ मेरी तरफ भागी. मुझे महेश जी ने थिएटर के मैनेजर ऑफिस में छिपाया और बाद में सिक्योरिटी की मदद से बाहर निकाला गया. मुझे वो सब देखकर हैरानगी भी हुई और अच्छा भी लगा था.'






रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल रॉय की डेब्यू फिल्म आशिकी ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया था जबकि इस फिल्म का बजट 80 लाख रुपये बताया गया. इस फिल्म से कुमार सानू, अनुराधा पोडवाल जैसे सिंगर्स को प्रसिद्धि मिली और बॉलीवुड में उनका सिक्का जमा. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और ऐसी सफलता राहुल रॉय की लाइफ में पहली और शायद आखिरी बार थी. उसके बाद राहुल ने जुनून, फिर तेरी कहानी याद आई, सपने साजन के, प्यार का साया, जानम, नसीब, गुमराह, मजधार, आगरा, गजब तमाशा, अचानक जैसी कई फिल्में कीं. इनमें से कई एवरेज और कई फ्लॉप हुई थीं.


जानकारी के लिए बता दें, राहुल रॉय का फिल्मी करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो वे अमेरिका चले गए. वहां उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया और आज वही कर रहे हैं. हालांकि इंडस्ट्री से वे आज भी जुड़े हैं और किसी ना किसी शो में वो नजर आ जाते हैं. 


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: अब तक टीवी की ये बहुएं बन चुकी हैं बिग बॉस की विनर, क्या Ankita Lokhande भी होंगी लिस्ट में शामिल?