Big Boss Season 17: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 17 का आगाज हो चुका है. शो में बार एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आए हैं. सभी शो में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पहले ही दिन कोशिश में लगे हैं. इस बार शो में एक कंटेस्टेंट्स ऐसी भी आई हैं जो पहले ही दिन ऑडियंस के दिलों में छाने लगी हैं. ये सदस्य कोई और नहीं बल्कि मनारा चोपड़ा है.



पहले ही दिन अपने रियल अंदाज से सोशल मीडिया पर छाईं मनारा
मनारा चोपड़ा बिग बॉस 17 हाउस में एंट्री लेने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं. उन्होंने स्टेज पर सलमान खान के साथ काफी दिलचस्प बातें की थी और कई अजीब डिमांड रखी थी. उस वक्त तो एक्ट्रेस का वो अंदाज नेटिजन्स को पसंद नहीं आया था और लोग उन्हें इरिटेटिंग का टैग दे रहे थे. लेकिन अब पहले एपिसोड में एक्ट्रेस का असली रूप देख दर्शकों का नजरिया ही बदल गया है. 


मुनव्वर फारूखी और मनारा की नोक झोक यूजर्स को आई पसंद
मनारा काफी एंटरटेनिंग लग रही हैं. उनकी क्यूट बातें और क्यूट अंदाज ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस की कॉमेडियन मुवव्वर फारुखी संग उनकी मस्ती भरी नोक झोक भी काफी पसंद आ रही है. साथ ही वे अब तक घर में हर मुद्दे में अपनी होनेस्ट राय रख रही हैं. यहां तक की बिग बॉस ने तो मुनव्वर, मनारा और रिंकू को कंफेशन रूप में बुला कर अपना फेवरेट कंटेस्टेंट् का टैग भी दिया. 


यूजर्स कर रहे जमकर मनारा की तारीफ 
सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मनारा की तरीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "मनारा चोपड़ा काफी एंटरटेनिंग है. वे घर में रीयल वाइब दे रही हैं आगे देखते हैं क्या होता है." दूसरे यूजर ने लिखा- "मनारा बिग बॉस 17 के घर में रॉक करने वाली हैं. वे क्यूट के साथ ही काफी एंटरटेनिंग हैं."



 




वहीं, एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि मनारा ने बड़े ही अच्छे से फेक अभिषा का गेम एक्सपोस कर दिया है. 



 


यह भी पढ़े: Smita Patil Birth Anniversary: 21 की उम्र में जीता नेशनल अवॉर्ड, 31 में दुनिया को कहा अलविदा, ऐसी थी स्मिता पाटेल की छोटी सी जिंदगी