बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट रही टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. बीजेपी नेता होने के साथ-साथ उनके टिक-टॉक वीडियो भी खूब पसंद किए जाते हैं. वो लगातार ऐसे वीडियो शेयर करती हैं. हाल ही में वो अभिनेत्री रवीना टंडन के सुपरहिट गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर डांस करते दिखाई दीं,, जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया है.

सोनाली ने शेयर किया डांस का वीडियो

सोनाली ने इस वीडियो को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने पीले रंग की शिफॉन साड़ी पहनी है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. इस साड़ी के साथ उन्होंने मोतियों का लंबा सा रानी हार पहना है. जिसमें सोनाली किसी महारानी से कम नहीं दिखाई दे रही. इस वीडियो को जोधपुर के किसी रिजॉर्ट में शूट किया गया है. जिसमें वो रिजॉर्ट के कई हिस्सों में साड़ी लहराते हुए घूम रही हैं.

लोगों ने किए जमकर कमेंट

लोगों को सोनाली का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है और वो इसे जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट में जहां हार्ट और फायर इमोजी शेयर किया तो वहीं एक फैन ने कहा कि हम अली गोनी और सोनाली फोगाट को चाहते हैं

बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं सोनाली

दरअसल बिग बॉस शो के दौरान सोनाली फोगाट अली गोनी की तरफ आकर्षित दिखाई दी थीं. उन्होंने कई बार ये कहा था कि वो अली को पसंद करती है. तभी से उनके फैंस अक्सर अली और सोनाली को लेकर कमेंट करते रहते हैं.

आपको बता दें कि सोनाली फोगाट टिक-टॉक स्टार के रूप में खूब फेमस हुईं थीं, जिसके बाद उन्हें बिग बॉस में हिस्सा लेने बुलाया था. वो बीजेपी की टिकट से हरियाणा में MLA की चुनाव भी लड़ चुकीं हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल वो बीजेपी महिला मोर्चा की नेता हैं.  

ये भी पढ़े-

Shilpa-Raj kundra: बुर्ज खलीफा में फ्लैट, लेम्बॉर्गिनी कार, राज कुन्द्रा ने शिल्पा को दिए कई महंगे गिफ्ट, यहां देखिए

 

Raj Kunda Net Worth: राज कुंद्रा ने चंद सालों में इकट्ठा की अकूत संपत्ति, 9 कंपनियों के मालिक साल में कमाते हैं इतना