Big Boss 17 Promo: बिग बॉस 17 का हर एपिसोड दर्शकों का काफी पसंद आ रहा है. पिछला एपिसोड गलतफहमियों, बहस और विवादों से भरा था. कंटेस्टेंट के बीच चर्चा का विषय राशन के लिए था.


मनारा चोपड़ा पर फूटा घरवालों का गुस्सा


लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट आपस में भिड़ेंगे और राशन इकट्ठा करने के लिए आपस में काफी बहस करते हुए दिखाई देंगे. हालांकि प्रोमो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि  मनारा चोपड़ा की वजह से ये टास्क भी वापस लिया जा सकता है. 



राशन टास्क दम और दिल वाले घर के सदस्यों के बीच में होता है और बचा हुआ खाना दिमाग वाले मकान को दिया जा सकता है. समर्थ जुरेल, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा इस कार्य को शानदार ढंग से करते हैं. हालांकि, दिल के मकान की मनारा चोपड़ा अपने दोस्तों के लिए अधिक परेशान लग रही थीं और इसलिए उन्होंने अपने रूममेट समर्थ से दूसरों के लिए कुछ राशन छोड़ने के लिए कहा. ये बात बिग बॉस को पसंद नहीं आई और उन्होंने घर के सदस्यों को एक और सजा दे दी.


मुनव्वर फारुकी, और रिंकू धवन सहित अन्य लोगों ने मनारा चोपड़ा पर अपना आपा खो दिया और उन्हें बाहर बुलाया क्योंकि उनका वजह से सभी लोगों को बिग बॉस की डांट का सामना करना पड़ा.


सना रईस खान और विक्की जैन के बीच बड़ा मुकाबला


राशन टास्क के अलावा आने वाले एपिसोड में विक्की जैन और सना रईस खान के बीच भी बड़ी लड़ाई होगी. बता दें कि इस हफ्ते नॉमिनेट कंटेस्टेंट की लिस्ट में अंकिता लोखंडे, जिग्ना वोरा, सना रईस खान, सनी आर्या और अनुराग डोभाल शामिल हैं. बिग बॉस 17 से इस हफ्ते डबल एविक्शन की उम्मीद की जा सकती है.


 


यह भी पढ़ें: Rohitashv Gour: कॉमेडी करते-करते ऊब गए हैं 'मनमोहन तिवारी', बोले- 'मेकर्स अब मुझे सिर्फ इसी रोल के लिए कास्ट करते हैं...'