Falaq Naaz On Ankita-Vicky Fights: बिग बॉस 17 के घर में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच हर रोज तकरार देखी जा रही है. कपल हर दिन किसी न किसी बात पर एक-दूसरे से उलझता नजर आ रहा है. ऐसे में दूसरे टीवी सेलेब्स उनके झगड़ों पर अपनी राय दे रहे हैं. एक्ट्रेस फलक नाज जो पहले बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा रही हैं, उन्होंने भी अब अंकिता और विक्की के झगड़ों पर अपना रिएक्शन दिया है और बताया कि वे सब प्लैन के तहत कर रहे हैं.


मीडिया से करते हुए फलक नाज ने कहा, 'अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शो को बहुत करीब से देखा है और बहुत सोच समझ के अंदर शो में चले गए हैं. ऐसा लगता है कि वे शो को अच्छी तरह से समझ गए हैं. एक दम घोल के शो को पी लिया है... मुझे अब भी लगता है कि वे शो में दिखावा कर रहे हैं. मैं उनके झगड़ों पर कमेंट नहीं कर सकती कि वे रियल हैं या फेक, मुझे लगता है कि धीरे-धीरे लोगों को पता चल जाएगा कि क्या उनके झगड़े रियल हैं या नहीं. और अगर उनमें सचमुच ये डिस-अग्रीमेंट है तो मुझे उनके लिए सचमुच बुरा लग रहा है.'


बिग बॉस 17 को लेकर कही यह बात
बिग बॉस 17 के बारे में बात करते हुए फलक नाज ने कहा, 'मैं बिग बॉस 17 को देख रही हूं. मैं शो के बारे में थोड़ा-बहुत में जानती हूं. मैं वीडियो और क्लिप्स के जरिए इंस्टाग्राम पर भी शो को फॉलो करती हूं. कई बार मुझे ऐसा लगता है कंटेस्टेंट्स को वह सब करने की जरूरत नहीं है जो वे कर रहे हैं. अब तक मुझे खेल में कोई भी रियल नहीं मिला है जिसका मैं पूरा सपोर्ट कर सकूं.'


काम्या पंजाबी ने किया था रिएक्ट
बता दें कि इससे पहले काम्या पंजाबी और देवोलीना भट्टाचार्या ने भी अंकिता और विक्की के झगड़ों पर रिएक्ट किया था. काम्या ने एक्स पर पोस्ट किया था-'मैं सच में अंकिता को पसंद करती हूं लेकिन आज मुझे लगा कि उसको नहीं आना चाहिए था इस शो में, अपने पति के साथ तो बिल्कुल नहीं! मुझे उम्मीद है कि वह अपने और विक्की के लिए बहुत देर होने से पहले खेल को समझ जाएगी.'


देवोलीना ने भी लिखी थी पोस्ट
वहीं देवोलीना ने लिखा था- 'विक्की भैया के अंदर का अहंकार कहीं उनकी बर्बादी की वजह न बन जाए. हालांकि बिग बॉस ने इतना सिर चढ़ाया है तो तान के तो चलेंगे ही. लेकिन जबसे वे शो में गए हैं और जिस तरह से वो अंकिता लोखंडे के साथ बर्ताव कर रहे हैं उससे पता चल रहा है कि उनकी पर्सनल लाइफ का लेवल काफी लो है.'


ये भी पढ़ें: Vijay Thalapathy का चला तमिलनाडु में जादू! सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में इस मूवी ने बनाई टॉप पर जगह, देखें लिस्ट