मुंबई: बिग बॉस सीजन- 13 में शामिल होने वाले एक और कंटेस्टेंट के बारे में जानकारी सामने आई है. खबरों के मुताबिक टीवी एक्टर अश्विनी कौल ने 'बॉस सीजन' में जाने के लिए एक सीरियल में लीड रोल छोड़ दिया है. इस शो का प्रसारण भी एक महीने पहले ही सोनी टीवी पर शुरू हुआ था. अश्विनी कौल के सीरियल में लीड रोल छोड़ने की स्थिति में मेकर्स के लिए यह परेशानी का सबब होगा.


कौन हैं ये टीवी एक्टर


ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि सोनी टीवी पर हाल ही आए शो 'तारा फ्रॉम सितारा' के लीड स्टार अश्विनी कौल हैं. खबरों के मुताबिक अश्विनी सीरियल की कहानी से नाखुश थे और इसी बीच जब उन्हें बिग बॉस से ऑफर आया तो उन्होंने बिना देर किए इसे झटक लिया. हालांकि, अश्विनी बिग बॉस 13 में शामिल हो रहे हैं या नहीं इस पर उन्होंने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है.



ये हो सकते हैं कंटेस्टेंट


बॉस सीजन- 13 में इस बार किसी भी आम लोग के शामिल होने की खबर नहीं है. खबरों के मुताबिक इस बार शो में 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू (देबोलीना भट्टचार्या) और दिल से दिल तक के सिद्धार्थ शुक्ला कंटेस्टेंट हो सकते हैं. रश्मि देसाई, दलजीत कौर, शिविन नारंग और आरती सिंह जैसे सितारों के भी शो में शामिल होने की चर्चा है. बता दें कि शो का प्रसारण वीक डे में 10:30 बजे और शनिवार और रविवार के दिन 9 बजे से होगा.


ये भी पढ़ें-


जलपरी बन अपनी अदाओं से लोगों के दिल को घायल कर रही हैं मौनी रॉय


बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट साक्षी प्राधन की ऐसी मदहोश कर देने वाली तस्वीरें आपने पहले नहीं देखी होगी


#TheVerdictStateVsNanavati: नया ट्रेलर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देने वाली है नानावती केस की रीयल कहानी