कॉमेडी क्वीन भारती सिंह मां बनने को लेकर देरी नहीं करना चाहतीं, वह 2020 तक मां बनने के लिए तैयार हैं. कॉमेडियन का कहना है कि उन्होंने फैमिली प्लान करने को लेकर अपने पति हर्ष के साथ चर्चा की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में भारती ने कहा, "हां, हर्ष और मैं दोनों बच्चों से प्यार करते हैं. दरअसल, हर्ष तो गलीयों में लोगों के बच्चों को उठाता उन्हें पुचकारता रहता है. हमने अपने परिवार को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा कर ली है. सब कुछ ठीक रहा तो मैं 2020 तक मां बन जाऊंगी. मैंने तो हर्ष को बोला है कि मैं अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक परफॉर्म करना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे को अच्छी वाइब्स मिलें "
उन्होंने पहले मजाक में कहा वह और हर्ष बिग बॉस 12 घरों में बच्चे प्लान करने की की योजना बनाएंगे. मगर आपको बता दें जोड़ी ने शो में भाग नहीं लिया. वह सिर्फ इसके प्रचार के लिए ही नजर आए. पिछले साल दिसंबर में भारती ने हर्ष से शादी रचाई थी और अपनी शादी के बाद दोनों ने एक छोटा ब्रेक लिया. भारती कई शो में नजर आ चुकी हैं.