टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी टीवी पर्दे पर अपनी परफॉर्मेंस से लाखों दिलों को जीतने में कामयाब रही हैं. स्टार प्लस के शो 'ये है मोहब्बते' में कैरेक्टर ईशी मां को व्यापक रूप से लोगों ने स्वीकार किया. इस सीरियल में आने के बाद से उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ीं है. दिव्यांका त्रिपाठी की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. हाल ही में ऐसी खबरें थीं कि अभिनेत्री एकता कपूर की अगली वेब सीरीज के साथ अपनी डिजिटल में शुरुआत कर सकती हैं.

हालांकि, न तो एकता और न ही दिव्यांका ने आधिकारिक तौर पर इस प्रोजेक्ट के ऊपर कोई टिप्पणी की है. मगर अटकलों को कौन रोक पाया है. दिव्यांका अपने चल रहे सीरियल में मां का किरदार निभाती हैं, ऐसी खबरें भी हैं कि आगामी वेब सीरीज़ में वह एक शेफ का किरदार निभा सकती हैं.

उनेक प्रोजेक्ट से जुड़ी रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए काम जोरों पर है. यदि आप दिव्यांका त्रिपाठी की हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नज़र डालते हैं तो आपको महसूस होगा कि वह किसी प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रही है. उनकी तस्वीर को देख कर ऐसा लगता है कि वह किसी ब्यूटी क्रीम के एड फिल्म की तैयारी कर रही हैं.

दिव्यांका शोसल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी हालिया तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर अपलोड करती रही हैं.