Roshni Walia Accident: भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप फेम एक्ट्रेस रोशनी वालिया का एक्सीडेंट हो गया. हाल ही में वो बाइक से जा रही थीं और उनकी ड्रेस बाइक में अटक गई, जिसकी वजह से एक्सीडेंट हो गया. 23 साल की एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी झलक दिखा. उन्होंने Snapchat स्टोरी पर इस भयानक हादसे का एक्सपीरियंस शेयर किया. साथ ही बताया कि महिलाओं को बाइक पर राइड करते वक्त लूज कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

रोशनी वालिया का हुआ एक्सीडेंटरोशनी ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने दिखाया कि उनके थाई पर बहुत गहरा निशान बन गया है. रोशनी ने बताया, 'मैं फिलहाल बहुत दर्द में हूं. और मुझे पता है कि आप में से बहुत लोग जानना चाहते हैं कि ये निशान कैसे आया. मेरी ड्रेस टायर में फंस गई थी और ये मेरे पैर में फंस गई. ये बहुत डरावना एक्सपीरियंस था. प्लीज बाइक पर राइड करते वक्त ढीले कपड़े न पहने. मैंने बहुत स्ट्रगल किया. थैंकफुली कुछ ज्यादा बुरा नहीं हुआ. लव यू. मेरे बारे में पूछने के लिए शुक्रिया. सुरक्षित रहिए.'

 

" data-captioned data-default-framing width="400" height="400" layout="responsive">

अब रोशनी ने कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- बेड रेस्ट से परेशान हो गई हूं. लेकिन इन थ्रोबैक ने मुझे याद दिलाया कि मैं बहुत क्यूट हूं.

इन शोज में दिखीं रोशनी वालिया

बता दें कि रोशनी वालिया पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने कई फेमस शोज किए हैं. रोशनी मैं लक्ष्मी तेरे अंगने की, देवों के देव महादेव..., भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप, ये वादा रहा जैसे शोज किए हैं. इसके अलावा उन्होंने कई वेब शोज और फिल्म भी किए हैं. वो म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ रही हैं.

रोशनी सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर देती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- Aadar Jain-Alekha Advani Wedding: ससुराल के फंक्शन में सभी के पैर छूती दिखीं आलिया भट्ट, सैफ अली खान ने निभाई जीजा की ड्यूटी