Rohit Suchanti Stunt: टीवी शो भाग्य लक्ष्मी इन दिनों खबरों में बना हुआ है. शो में रोहित सुचांती लीड रोल में हैं. हाल ही में रोहित ने इस शो में एक खतरनाक स्टंट परफॉर्म किया है.


दरअसल, शो में दिखाया गया कि कई मुसीबतों को पार कर अब ऋषि और लक्ष्मी शादी के बंधन में बंध गए हैं. जैसा कि वो अब अपनी नई जर्नी की तरफ बढ़ रहे हैं, मलिष्का उनकी लाइफ को खतरें में डाल देती है. ऋषि और लक्ष्मी की कार को ट्रक टक्कर मार देती है, जिसके बाद वो पहाड़ से नीचे गिर जाते हैं. 


इस सीक्वेंस को शूट करते वक्त रोहित सुचांती चोटिल हो जाते हैं. रोहित सीक्वेंस में पहाड़ की चोटी पर लटके नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान रोहित नर्वस थे लेकिन फिर भी उन्होंने ये स्टंट खुद से कंप्लीट किया और उन्हें थोड़ी चोट भी लग गई थी.


रोहित को लगी चोट


टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इस बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, 'जब से मैंने ऋषि का रोल प्ले करना शुरू किया है, मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. फाइटिंग सीन्स से लेकर इमोशनल सीन्स तक मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. लेकिन टीवी शोज में आपको स्टंट परफॉर्म करने को कम मिलता है.


एक्टर ने आगे कहा जब मुझे पहली बार इसके बारे में पता चला तो मैं बहुत एक्साइटेड था. ये सीक्वेंस सही समय पर आया, क्योंकि मैं कुछ नया करने के बारे में सोच रहा था. लेकिन इतनी गर्मी में चट्टान से लटकना चैलेंजिंग चीजों में से एक है. सारे प्रीकॉशन्स के बावजूद मुझे थोड़ी सी चोट लग गई. हालांकि, फिर भी ये चीजें मुझे वो करने से रोक नहीं सकती जो मुझे पसंद हैं.'


 


ये भी पढ़ें- अंबानी परिवार के इस इवेंट Karan Johar को पड़ा था Anxiety Attack, डायरेक्टर की हालत देख तुरंत भागे थे वरुण धवन