Aishwarya Khare Coming Home New Member : टीवी सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' (Bhagya Lakshmi) की एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे (Aishwarya Khare) घर में एक प्यारा सा दोस्त लेकर आईं हैं, जो शिहत्जू है. दरअसल, 'शिहत्जू' एक कुत्ते की एक नस्ल है. ऐश्वर्या ने इस नए मेंबर का नाम 'बर्फी' रखा है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'शिहत्जू' को अपने घर पर लाने की खुशी शेयर किया है.


आखिर ऐश्वर्या कहा से इंस्पायर्ड हुईं ?
भोपाल की रहने वाली ऐश्वर्या ने शेयर किया की किस बात ने पालतू जानवर रखने के लिए उन्हें इंस्पायर्ड किया. ऐश्वर्या ने कहा, 'मुझे हमेशा से कुत्ते पालने का शौक रहा है और मेरे भोपाल हाउस में एक डॉग है जिसका नाम नोडी है, लेकिन जब से मैं घर से दूर रहने लगी हूं उस वक्त से मुझे उसके साथ समय बिताने का मौका नहीं मिल रहा'


आखिर क्यों रखना चाहती थी एक्ट्रेस पालतू जानवर? 
ऐश्वर्या ने बताया की पालतू जानवर मेरे माता-पिता को हमेशा खुश रखता है और उन्हें अच्छी कंपनी देता है, ये देखने के बाद उन्होंने भी एक पालतू जानवर रखने के बारे में सोचा. ऐश्वर्या ने कहा, 'मैंने देखा है कि नोडी मेरे माता-पिता को कितना खुश रखता है, इसलिए मैंने भी अपने लिए एक पालतू जानवर लाने के बारे में सोचा.' 




क्या एक्ट्रेस जिम्मेदारी पाएंगी? 
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ' मैं पहली बार डॉगी के माता-पिता बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं, लेकिन सच में ये एक बहुत बड़ी जि़म्मेदारी है. शुरूआत में मैं बहुत डर गई,मेरी बहन और मुझे यकीन नहीं था कि हम इसकी जिम्मेदारी उठा सकते हैं या नहीं, लेकिन फिर भी हमने इसे घर लाने का फैसला किया.'


एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी खुशी 
जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि,'मुझे लगता है कि हम बर्फी के अच्छे माता-पिता बनेंगे वो सच में एक बच्चा है, जो हमें एक छोटा बच्चा के माता-पिता की तरह महसूस कराता है. हम पहले से ही उससे बहुत जुड़े हुए हैं और उसने हमारी दुनिया को उल्टा कर दिया है.'  


ये भी पढ़े:Hrithik Roshan ने एक्स वाइफ के बॉयफ्रेंड Arslan Goni के साथ दिया पोज, फोटो शेयर कर एक्टर ने कही ये बात