Anita Bhabhi Pregnancy: पॉपुलर सीरियल भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) की 'गोरी मेम' ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की है. सीरियल में 'अनिता भाभी के रोल में नजर आने वाली विदिशा श्रीवास्तव (Vidisha Srivastava) जल्द मां बनने वाली हैं. पॉपुलर एक्ट्रेस और मॉडल विदिशा श्रीवास्तव अपने शानदार परफॉर्मेंस से लंबे समय से लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. 


करवाया बोल्ड फोटोशूट
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट को पोस्ट कर इस न्यूज को सबके साथ शेयर किया. हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पेज से डिलीट कर दिया. यह फोटोशूट उन्होंने रेड और वाइट आउटफिट में करवाया है. फोटोशूट में उनके साथ उनके पति सायक पॉल भी दिख रहे हैं. वह भी वाइट कपड़ों में ही नजर आ रहे हैं.




 






कब हुई शादी
विदिशा ने दिसंबर, 2018 में अपने बॉयफ्रेंड सायक पॉल से बनारस में शादी की थी. अब जल्द दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. 


जुलाई में देंगी बच्चे को जन्म


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबकि, विदिशा जुलाई में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्होंने पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान काम किया है और इसके लिए वह अपने पति के सपोर्ट को क्रेडिट देती हैं.


जल्द लोटूंगी काम पर
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में विदिशा ने बताया- ''मैं ऐसा फोटोशूट कराना चाहती थी, जो बाद में मुझे याद दिलाए कि मैं प्रेग्नेंसी के समय कैसी दिखती थी. इस फोटोशूट से में खुद की इज्जत करना सीखूंगी. मैं इसे रियल और प्यार से भरा हुआ बनाना चाहती थी. काम मेरे लिए थेरेपी के जैसा है. मैं उठती हूं, सेट पर जाती हूं और कॉमिक सीन शूट करती हूं. लोग कहते हैं कि मेरा बच्चा भी एक्टर ही बनेगा. डिलीवरी के बाद मैं एक महीने का ब्रेक लूंगी और जल्द काम शुरू कर दूंगी. प्रोडक्शन हाउस मेरी बहुत मदद कर रहा है. टीम मुझे बीच-बीच में ब्रेक देती रहती है. मैंने अपने कपड़े ऐसे डिजाइन किए हैं, जिससे मेरा बेबी बंप नजर नहीं आता.''


यह भी पढ़ें:


'Adipurush में गलत तरीके से दिखाया गया सीताहरण', ट्रेलर रिलीज के बाद रामायण की सीता ने किया दावा