Saanand Verma Struggle: टीवी के पॉपुलर शो में से एक है भाबीजी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hai). इस शो में आई लाइक इट कहकर सबको गुदगुदाने वाले सक्सेनाजी यानी सानंद वर्मा (Saanand Verma) घर-घर में जाना पहचाना चेहरा बन चुके हैं. हालांकि इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था. इसी बारे में बात करते हुए सानंद ने कहा था कि स्ट्रगल के दिनों में उन्हें कई दिनों तक फैक्ट्री में सोना पड़ा था. सानंद वर्मा ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब वो मुंबई में आए थे, उस दौरान उनके जेब में केवल 100 रुपए ही थे. उस दौरान वो ये भी नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर क्या करना है आगे, या फिर कहां जाना है. ऐसे में सानंद को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ गया.


एक्टर ने कहा कि जब वो मुंबई में पहली बार आए थे, तो फार्मा फैक्ट्री के अंदर छोटे से कमरे में रात बिताई थी. उस कमरे में काफी बदबू थी और इतनी छोटी जगह थी कि सानंद के लिए लेट पाना मुश्किल था. उन्होंने वो रात चटाई पर लेट कर बिताई थी. सानंद (Saanand Verma) ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा कि एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें भूखा रहना पड़ा था, क्योंकि उनके पास खाने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे. दरअसल एक्टिंग में करियर बनाने के लिए सानंद ने मल्टी नेशनल कंपनी की अच्छी सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी थी.


ये भी पढ़ें:- KRK Gets Bail: विवादित ट्वीट के मामले में कमाल आर खान को मिली जमानत, आखिर क्या था पूरा मामला?


एक्टर ने बताया कि उन्होंने एक बड़ा सा घर खरीदा था, जिसके लिए होम लोन भी लिया था. ऐसे में उन्हें अपने पीएफ और ग्रेच्युटी के पैसे से होम लोन चुकाना पड़ा. इतना ही नहीं बल्कि उन्हें अपनी कार भी बेचनी पड़ गई, क्योंकि ईएमआई भरने के लिए पैसे नहीं थे उनके पास. मालूम हो भाभीजी घर पर हैं कि जबसे शुरुआत हुई है, सानंद वर्मा (Saanand Verma) इस शो से जुडे़ हुए हैं. एक्टर ने साल 2014 में अपने करियर की शुरुआत मर्दानी से की थी. इसके अलावा सानंद वर्मा को सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे में भी देखा जा चुका है.


ये भी पढ़ें:- जब कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल के असली नाम का हुआ खुलासा, सालों बाद सिंगर्स ने तोड़ी चुप्पी