Eisha Singh On Parents: टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह इन दिनों सीरियल ‘बेकाबू’ में नजर आ रही हैं.इस शो में वे शालीन भनोट के अपोजिट हैं. हाल ही में ईशा ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की और खुलासा किया कि उन्हें अपनी फैमिली के साथ टाइम बिताना बहुत पसंद है.


फैमिली के बेहद करीब हैं ईशा सिंह
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ईशा सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के बहुत करीब हैं और उनके साथ समय बिताना काफी पसंद करती हैं. ईशा भोपाल में पली-बढ़ी और हाल ही में अपने पिता का बर्थडे मनाने के लिए घर गई थीं. एक्ट्रेस ने अपनी शूटिंग से एक दिन की छुट्टी ली थी और अपने पिता का जन्मदिन मनाने के लिए अपनी मां और भाई के साथ भोपाल चली गईं थीं. ईशा कहती हैं, "परिवार के साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगा. मेरे पिता ने हमारे घर को रेनोवेट करके हमें एक सरप्राइज दिया था. उन्होंने मेरा कमरा बरकरार रखा क्योंकि उन्हें पता था कि इससे मेरी कई यादें जुड़ी हैं. हम त्योहार और जन्मदिन साथ में ही मनाते हैं."


पिता ने किया बहुत त्याग
ईशा  अपने पूरे परिवार के साथ रहना याद करते हुए वह कहती हैं, "मैं वास्तव में अपने माता-पिता से जुड़ी हुई हूं और मेरी मां, भाई और मैं मुंबई में रहते हैं और मेरे पिता जो एक बिल्डर हैं वे काम की वजह से भोपाल में रहते हैं."वह आगे बताती हैं, "मैं एक्टिंग करना चाहती थी और इसलिए मैं अपनी मां और भाई के साथ मुंबई आ गई. उन्होंने मेरे लिए ये किया. मेरे माता-पिता ने मेरे लिए बहुत त्याग किए हैं. वे मेरे करियर के लिए अलग रह रहे हैं."


 






घर से मुंबई आईं तो एक साल तक रोती रही थीं ईशा
उस समय को याद करते हुए जब वह भोपाल से मुंबई शिफ्ट हो रही थीं, ईशा कहती हैं, "जब मैं पहली बार यहां आई थी, तो मुझे घर की इतनी याद आई थी कि लगभग एक साल तक मैं रोती रही थी. लेकिन अब मुझे लगता है कि मुंबई ने मुझे एक्सेप्ट कर लिया है और मैं अब बहुत खुश हूं."


ईशा सिंह वर्क फ्रंट
ईशा सिंह ‘इश्क का रंग सफेद’ में धानी के रोल से घर-घर फेमस हुई थी. इसके बाद वे कई सीरियल में नजर आईं इनमें ‘सिर्फ तुम’ ‘ इश्क सुभान अल्लाह’ जैसे शो शामिल हैं. फिलहाल इन दिनों ईशा सुपर नेचुरल पावर पर बना शो ‘बेकाबू’ में ‘परी’ के रोल में हर दिल को जीत रही हैं.


यह भी पढ़ें: Neha Kakkar Birthday: 'सांसों' के लिए संघर्ष करके दुनिया में आई थीं नेहा, जगराते से तय किया बॉलीवुड तक का सफर