नई दिल्ली: 'बिग बॉस' का सीजन 10 इस हफ्ते खत्म हो जाएगा. फिनाले के लिए अब तक जो चेहरे बचे हैं उनमें बानी जे सबसे मशहूर चेहरा है. बिग बॉस की शुरुआत से ही बानी को एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जाता रहा है. हालांकि, उनके बिग बॉस की इस जर्नी में बहुत से उतार चढाव देखे गए, लेकिन बानी उन्हें अब तक बेहद सलीके से संभालती आईं हैं. बिग बॉस के फिनाले के करीब आने पर बानी के बारे में हर जगह चर्चाएं हैं. मगर कोई है जो यहां तक दावा कर रहा है कि बानी 'बिग बॉस' के 10वें सीजन की विनर होगी.

ट्विटर पर ऊलजुलूल बयान देने के लिए मशहूर केआरके (कमाल राशिद खान) ने ट्वीट्स की सीरीज में ये बताया कि बानी 'बिग बॉस' 10 की विनर होगी.

केआरके ने ट्वीट कर के कहा कि बानी बिग बॉस 10 में वायाकॉम नेटवर्क के एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत आई है और बानी ही बिग बॉस 10 की विनर होगी.

दूसरे ट्वीट में केआरके ने बताया कि अब ये 100 प्रतिशत सच हो गया कि वायकॉम की आर्टिस्ट बानी जे बिग बॉस 10 की विनर तय मानी जा रही हैं क्योंकि वायाकॉम किसी दूसरे को प्राइज मनी नहीं देना चाहता है.

अगले ट्वीट में केआरके ने बताया है कि वायाकॉम आर्टिस्ट आशुतोष बिग बॉस सीजन 2 के विनर रह चुके हैं. बिग बॉस 9 के विनर वायाकॉम आर्टिस्ट प्रिंस नरूला ही थे. अब इस बार बानी जे बिग बॉस 10 की विनर होंगी.

खबरों की माने तो मजेदार बात ये कि शो की शुरुआत में केआरके ने ही ट्वीट करके भविष्यवाणी की थी कि रोहन मेहरा बिग बॉस के विनर होंगे मगर बाद में उस ट्वीट को उन्होंने डिलीट कर दिया था.