Barsatein Spoiler Alert : शो बरसातें हाल ही में शुरू हुआ है, इसी के साथ ही फैंस को शो का कॉन्सेप्ट और शो का लीड पेयर काफी पसंद आ रहा है. रेयांश और अराधना की ये कहानी काफी उतार-चढ़ाव वाली है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि रेयांश लांबा को उस लड़की से प्यार हो गया है जिसे वो पसंद नहीं करता था. इधर अराधना को इस बारे में कोई खबर नहीं है. इस दौरान रेयांश और अराधना दोनों ने मिल कर अपने बेस्ट फ्रेंड्स की उनके पेरेंट्स के खिलाफ जाकर शादी करवाई. अब इस बात से अराधना के पेरेंट्स तो बेहद खफा हैं. लेकिन क्या अराधना के लिए इससे भी बड़ी कोई परेशानी इंतजार कर रही है?

जल्द मिलेंगे रेयांश और अराधना के दिल

मंडप पर जब अराधना के माता पिता ने अपनी बेटी को पूजा का इस हद तक साथ देते हुए देखा तो वे काफी अपसेट हो गए. पूजा ने रेयांश के दोस्त से भाग कर शादी कर ली है, इसमें अराधना के साथ रेयांश ने उनका साथ दिया है. अब खास बात ये है कि दुल्हा दुल्हन जिस जोड़े में थे, ठीक उसी तरह रेयांश और अराधना भी अपने बेस्टीज को ट्विन करने के चक्कर में वैसे ही ड्रेसेज पहने नजर आए. ऐसे में अराधना के पिता के दिमाग की घंटी जरूर बजेगी कि कहीं उनकी बेटी भी ऐसा ही कदम तो नहीं उठा लेगी?

पूजा के माता पिता ने किया फॉरगिव, लेकिन अराधना के पेरेंट्स?

अराधना के पेरेंट्स को इस बात की काफी नाराजगी है कि बच्चे अपने माता पिता के साथ ऐसा करते हैं, ऐसे में आने वाले एपिसोड में जब रेयांश और अराधना की नजदीकियां बढ़ेंगी तो क्या अराधना के पिता इस रिश्ते को कबूल कर पाएंगे? शो में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

ये भी पढ़ें:  Anupamaa Spoiler Alert: समर की मौत से अनुपमा को लगेगा पहला झटका! क्या शुरू हो गया है गुरू मां का प्रकोप?