Bandgee Kallra- Puneesh Sharma Breakup: बिग बॉस 11 कें कंटेस्ट रहे पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इस जोड़ी ने सलमान खान के शो में अपने अफेयर्स से काफी सुर्खी बटोरी थी. उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर अपने रिश्ते को एक्सेप्ट भी किया था. फिर बिग बॉस घर से बाहर निकलने के बाद भी इनका रिलेशनशिप रहा. फैंस को दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार था लेकिन अब अचानक इनके ब्रेकअप की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है


पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का हुआ ब्रेकअप
बंदगी कालरा  ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर ये अनाउंस किया है कि उन्होंने और पुनीश ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.हालांकि, वे एक-दूसरे का सपोर्ट करना जारी रखेंगे. बंदगी ने अपने नोट में लिखा है, "हाय दोस्तों! पुनीश और मैं आपसी फैसले के बाद अलग हो गए हैं. हमने जो समय शेयर किया वह हमेशा याद रहेगा. हम लाइफ में जो भी करने का फैसला करते हैं उसमें एक-दूसरे के लिए केवल प्यार और सपोर्ट है. मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगी कि हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें और चीजों पर अटकलें न लगाएं. बंदगी कालरा.


बंदगी के पोस्ट शेयर करने के कुछ ही मिनट बाद, पुनीश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया और अपनी स्टोरी में पोस्ट को रीपोस्ट किया." बता दें कि यह जोड़ी पांच साल से एक साथ थी.


 






पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा वर्क फ्रंट
बता दें कि बंदगी कालरा एक इंजीनियर रही हैं जिन्होंने कॉन्ट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस में भाग लेने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी. उन्होंने एक मॉडल के रूप में शोबिज़ इंडस्ट्री में पहचान बनाई. आज, वह एक फेमस कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, बिग बॉस के दिनों से बंदगी में बड़े लेवल पर बदलाव आया है और उनके सोशल मीडिया पोस्ट इसका सबूत हैं. वहीं बिग बॉस के बाद पुनीश ने काफी कुछ हासिल किया है. वह बिग बॉस में सुर्खियों में आए, फिर उन्होंने ने एक टीवी शो और वेब सीरीज में भी काम कियाय.


साल 2021 में पुनीश ने कहा था कि वह और बंदगी पहले करियर में सेटल होने की प्लानिंग कर रहे हैं और शादी के लिए इंतजार कर सकते है. उन्होंने ईटाइम्स से कहा था, "जब आपके पास लाइफ में राइट इंसान है, तो जल्दी किस बात की है?"


यह भी पढ़ें: Ramayan के इस एपिसोड में ऐसा क्या हुआ था कि टूट गया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, लॉकडाउन में रचा था ये इतिहास