Shivangi Joshi-Kushal Tandon: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा के रूप में शिवांगी जोशी को बहुत प्यार किया गया था. इसके बाद एक्ट्रेस सीरियल 'बरसातें: मौसम प्यार का' में दिखाई दी थीं. इस शो में शिवांगी ने कुशाल के साथ काम किया. फैंस ने शो में इस जोड़ी को काफी पसंद किया है. उन्होंने टीवी शो में आराधना और रेयांश की भूमिका निभाई. दोनों की केमिस्ट्री ने दिल जीत लिया था.


क्या शिवांगी और कुशाल जल्द करेंगे सगाई? 


आराधना और रेयांश टेली टाउन की सबसे पसंदीदा जोड़ी बन गई. आरांश के नाम से ट्रेडिंग अभी भी सबसे पसंदीदा जोड़ी है और फैंस उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री को भी पसंद करते हैं. जी हां, शिवांगी और कुशल ऑफस्क्रीन भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. उनकी कई बार वीडियो और तस्वीरें साथ में देखने को मिलती है और रिपोर्ट्स के मुताबिक शो खत्म होने के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. उनके कई फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि वे रिलेशनशिप में हैं.






रिपोर्ट के मुताबिक, शिवांगी और कुशाल टंडन को 'बरसात' के सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ही एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं. उन्होंने जल्द ही रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में भी सोचा है. सूत्र के मुताबिक शिवांगी और कुशाल जल्द ही सगाई करने का प्लान बना रहे हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया क्योंकि वे अपने रिश्ते को पर्सनल रखना पसंद करते हैं और जब उन्हें लगेगा कि सही समय है तो वे अपने रिश्ते की घोषणा भी कर सकते हैं.


मोहसिन खान को कर चुकी हैं डेट?


इससे पहले अफवाह थी कि शिवांगी अपने 'बालिका वधू 2' के कोस्टार रणदीप राय को डेट कर रही हैं. हालांकि, दोनों ने अफवाहों का गलत बताया और कहा कि वे सिर्फ दोस्त हैं. शिवांगी जोशी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मशहूर हुईं. उन्होंने शो में नायरा की भूमिका निभाई और मोहसिन खान के साथ उनकी जोड़ी को पसंद किया गया.


उस समय मोहसिन और शिवांगी भी एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है लेकिन बाद में बात नहीं बन पाई और वे अलग हो गए थे.


 


यह भी पढ़ें: Maidaan Vs BMCM BO Collection Day 21: ‘मैदान’ ने 21वें दिन भरी ऊंची उड़ान, कर डाला करोडो़ं में कलेक्शन, बड़े मियां छोटे मियां’ की हालत खराब