TRP List: टीआरपी लिस्ट में किसी भी सीरियल्स का नाम आना इस बात की गवाही देता है कि उसकी कहानी ऑडियंस को लुभाने में सक्सेसफुल रही है. ऑडियंस के बीच टीवी शोज को लेकर काफी क्रेज है. कई टीवी शोज लाख कोशिशों के बाद भी टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बना पाने असफल हो जाते हैं. वहीं, कुछ डेली सोप ऐसे हैं, जो हर हफ्ते टॉप पर बने हुए हैं. बार्क इंडिया की तरफ 52वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. जानते हैं किन शोज ने टॉप 5 में जगह बनाई है.


अनुपमा बना नंबर वन
राजन शाही द्वारा निर्देशित शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ. सभी सीरियल्स लाख कोशिश कर ले, लेकिन अनुपमा को पछाड़ने में असफल साबित हो रहे हैं. इस हफ्ते भी रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो पहले पायदान पर रहा. इसे 2.8 रेटिंग मिली है.


दूसरे पायदान पर रहा ‘गुम है किसी के प्यार में’
पाखी, सई और विराट के इर्द-गिर्द घूमने वाला शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) भी लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है. अनुपमा के बाद इसी शो ने लोगों को अपनी ओर खींचा है. इस हफ्ते ये दूसरे नंबर पर रहा. इसे 2.6 रेटिंग मिली.


तीसरे पायदान पर रहा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
लॉन्गेस्ट टीवी शोज में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का थर्ड जेनरेशन भी टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में से एक है. शो में 5 साल का लीप आया है, जिसमें अक्षरा का नया अवतार दिखाया जाएगा. इस ट्विस्ट ने ऑडियंस के क्रेज को नेक्स्ट लेवेल पर कर दिया है. ये शो तीसरे नंबर पर रहा और इसे 2.3 रेटिंग मिली.


इमली, कुमकुम भाग्या और फालतू के बीच टक्कर का मुकाबला
सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) और फहमान खान (Fahmaan Khan) के बाद मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा का ‘इमली’ शो भी लोगों को पसंद आ रहा है. इस हफ्ते शो ने 4 पायदान पर जगह बनाई. इसे 2.2 रेटिंग मिली. वहीं, ‘फालतू’ (Faltu) और ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) को भी 2.2 रेटिंग मिली है.


यह भी पढ़ें- Rupali Ganguly Life: जब ‘अनुपमा’ को रियल लाइफ में मिले पड़ोसियों के ऐसे-ऐसे ताने, डिप्रेशन का भी हो चुकी हैं शिकार