Divyanka Boyfriend: दिव्यांका त्रिपाठी दहिया आज टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें शो 'बनूं मैं तेरी दुल्हनट और टये है मोहब्बतेंट से नेम-फेम मिला. एक्ट्रेस की करियर जर्नी काफी सक्सेसफुल रही है. टीवी शो 'बनूं मैं तेरी दुल्हन में' से एक्ट्रेस ने घर-घर में अपनी खास पहचान बना ली थी. 


जब शरद मल्होत्रा संग हो गया था दिव्यांका का झगड़ा


हाल ही में एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने खुलासा किया कि करियर की शुरुआत में कई लोगों ने उन्हें 'गुमराह' किया. इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' के सेट पर कैसे डायरेक्टर ने ही सीन फिल्माने के चक्कर में उनके और ऑनस्क्रीन को-एक्टर के साथ  झगड़ा करा दिया था. 






दिव्यांका त्रिपाठी ने खुलासा करते हुए कहा कि, 'इस इंडस्ट्री में आपको गुमराह करने वाले बहुत सारे लोग मिलेंगे. वे कभी-कभी बहुत ही अजीब सलाह लेकर आपके पास आते हैं.' दिव्यांका ने बताया कि, 'मेरे पहले शो में मेरे किरदार के ऑनस्क्रीन को-स्टार यानी शरद मल्होत्रा के साथ लड़ाई होनी थी. इस सीन को दिखाने के लिए डायरेक्टर ने सच में ही हमारे बीच लड़ाई करा दी.'


'काम कराने का बहुत ही टेढ़ा तरीका था'


बातचीत के दौरान दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया, 'उस लड़ाई के बाद ही ही मैं अपने को-स्टार के साथ लड़ाई ठीक नहीं कर पाई. डायरेक्टर ने हमारे बीच गलतफहमी पैदा कराने की कोशिश की. सीरियल में सीन फिल्माए जाने के बाद उन्होंने हमें बताया कि ये हमसे मेथड एक्टिंग करवाने का उनका तरीका था. उन को-स्टार के साथ मेरा रिश्ता आज भी खराब बना हुआ है. ये काम कराने का बहुत ही टेढ़ा तरीका था. लेकिन लोग ये चीजें करते हैं.'


बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी की शादी विवेक दहिया से भोपाल में साल 2016 में हुई थी. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए थे. दोनों की मुलाकात शो 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर हुई थी. 


 


यह भी पढ़ें:  कभी घरों में जाकर गाना गाते थे पवन सिंह, आज है करोड़ों की संपत्ति के मालिक, यहां जानें भोजपुरी सुपरस्टार की नेटवर्थ