मुंबई: बिग बॉस 10 रनर अप रहीं बानी जे ने अपने मिस्ट्री मैन के बारे में खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. ये मिस्ट्री मैन कोई और नहीं बल्कि एक्टर युवराज ठाकुर हैं. हालांकि बानी भी इस बात को पहले भी कई दफा कह चुकी हैं. बता दें कि टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे हैं’ और ‘हमसे है लाइफ’ से युवराज ठाकुर गर्ल्स के दिल में जगह बना चुके हैं. बानी जे और युवराज ठाकुर रिलेशनशिप में थे, हालांकि कुछ वजहों के चलते यह रिलेशनशिप ज्यादा दिन नहीं चला.


बानी अपनी रिलेशनशिप को एक और मौका देना चाहती हैं


ये जोड़ी एक जिम में मिली थी, फिटनेस में दिलचस्पी के चलते दोनों एक दूसरे के करीब आ  गए. कुछ ही समय के बाद ये दोनों एक-दूसरे को डेट करते नजर आने लगे, जिसने बाद में एक रिलेशनशिप का रूप ले लिया. अपने रिलेशनशिप को डिस्क्लोज करने के कुछ ही समय बाद ही यह कपल अलग हो गया. उस टाइम खबरें आईं थी कि बानी युवराज से इतनी चिढ़ गईं है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया से युवराज की सारी तस्वीरें डीलीट कर दी हैं. लेकिन हाल में किए गए कुछ पोस्ट से ऐसा लगता है कि बानी अपनी रिलेशनशिप को एक और मौका देना चाहती हैं.





तस्वीरों पर कैप्शन देकर बानी क्या कहना चाहती हैं?


बानी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई सारे स्नैप और वीडियो साझा किए हैं. जहां आप उन्हें जिम में एक साथ वर्कआउट करते देख सकते हैं. इन तस्वीरों में दिए गए कैप्शन ने बानी और युवराज के रिलेशनशिप के बारे में बहुत कुछ बयां कर रहे हैं. एक तस्वीर में तो बानी युवराज के गाल पर किस करती नजर आ रही हैं, जो कि काफी क्यूट लग रहा है.


फिलहाल हालात कुछ ऐसे लग रहे हैं कि शायद जल्द ही ये दोनों वापस एक कपल के रूप में देखने को मिलें. बता दें कि कुछ ही दिनों पहले ‘निमकी मुखिया’ फेम भूमिका गुरुंग ने कोरियोग्राफर अमित सिह गोसाई के साथ पैचअप किया था. इसके अलावा कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर और सुबुही जोशी का भी पैचअप हुआ है.


यह भी पढ़ें-


जब धर्मेद्र ने सनी देओल को पीटा था, खुद बताया पूरा वाकया


नसीरुद्दीन शाह ने दिया बड़ा बयान, कहा- बॉलीवुड से अब कोई खास उम्मीद नहीं


खुद को बेहतर दिखाने के लिए आज की महिलाएं एक-दूसरे को नीचा नहीं दिखाती : सुष्मिता