कलर्स के मशहूर शो 'बालिका वधू' में 'आनंदी' का किरदान निभाने वाली अभिनेत्री तोरल रासपुत्रा की पांच साल पुरानी शादी टूट गई है. ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने अपने पति धवल से तलाक ले लिया है. तोरल को सीरियल बालिका वधू में आनंदी के किरदार से फेम हासिल है, दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी के शो छोड़ देने के बाद तोरल ने ही आनंदी का किरदार निभाया था. यह उनके लिए काफी चैलेंजिंग था कि वह पर्दे पर इस मशहूर किरदार को कैसे निभाती है? मगर तोरल को एक आदर्श बहू और बेटी के रूप में जल्द ही दर्शकों की तरफ से अपना लिया गया.
साल 2012 में शादी रचा चुकीं तोरल की विवाहित जिंदगी में पहले से ही सब कुछ ठीक नहीं था. साल 2015 में ही उनके पति धवल के साथ अनबन होने के बाद तोरल अपने माता पिता के घर रहने लगी थीं. ऐसी खबरें थीं कि तोरल और उनके पति के बीच तल्खियां छोटी-छोटी चीजों पर गहराने लगी थीं. दोनों के बीच टकराव इस कदर बढ़ गया कि दोनों ने अपना रिश्ता ही खत्म करने का फैसला ले लिया.
खबरें हैं कि दोनों ने अपने इस रिश्ते को बचाने की कई कोशिशें कीं मगर वे अपने रिश्ते को बचाने में कामयाब नहीं हो सके. आखिर में दोनों ने आपसी रजामंदी से अलग होने का फैसला किया. तोरल का मानना है कि वे दोनों तलाक के बाद भी एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहेंगे.