बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान जल्द ही अपनी नए म्यूजिक वीडियो से लोगों के दिलों में छा जाने के लिए तैयार हैं. उनके इस वीडियो की तैयारी पूरी हो गई है. जल्द ही अर्शी के इस वीडियो सॉन्ग को रिलीज किया जाएगा.
इस सॉन्ग को आदित्य सिंह राजपूत की तरफ से डायरेक्ट किया गया है. इस वीडियों में अर्शी के अपोजिट विन्न मोडगिल नजर आएंगे. यह सॉन्ग फिल्म 'वेरे डी वेडिंग' के 'तारीफां' का एक कवर सॉन्ग है.
आदित्य इस म्यूजिक वीडियो के लिए बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि वह इस वीडियो में अर्शी को पूरी तरह से नए अवतार में प्रस्तुत कर रहे हैं. इस सॉन्ग में विन्न की मौजूदगी को फिलहाल एक राज़ की तरह रखा जा रहा है.
इस वीडियो में अर्शी का लुक काफी बोल्ड होने वाला है, जिसकी कुछ झलकियां हम आपको दिखा रहे हैं. खास बात यह है कि इस वीडियो सॉन्ग की तस्वीरें और वीडियो पहले ही वायरल हो चुकी हैं. जिसमें अर्शी की बोल्डनेस पूरे शबाब पर नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर अर्शी की तस्वीरें ने पहले से ही समां बांधा है, इंतजार है वीडियो के रिलीज होने का... देखना होगा कि यह वीडियो वाकई लोगों को पसंद आ रहा है.