Nakuul Mehta On Meeting With Fans: टीवी के मशहूर एक्टर नकुल मेहता (Nakuul Mehta) की फैन-फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. एक्टर ने ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपने पहले ही शो से वह पॉपुलर हो गए थे. जिस तरह फैंस नकुल मेहता पर प्यार लुटाते हैं, एक्टर भी उन्हें स्पेशल फील कराने का मौका नहीं गंवाते हैं. हाल ही में, नकुल मेहता ने अपने फैंस से मुलाकात की और इसका एक्सपीरियंस शेयर किया.
फैंस से मिले नकुल मेहता
नकुल मेहता लंदन गए हुए थे, जहां उन्होंने इंस्टा स्टोरी में एक कॉफी शॉप में फैंस को मिलने का इनविटेशन दिया था. ठंड के मौसम में सुबह-सुबह सभी फैंस नकुल मेहता से मिलने के लिए कॉफी शॉप में पहुंच गए थे, जिसे देख नकुल हैरान रह गए थे. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा, “यह बहुत खूबसूरत था. मैंने लगा कि कुछ लोगों से मिला जाए. मैंने सोचा कि क्यों ना फैन मीट किया जाए. इसलिए, मैंने लोगों से कॉफी पर मिलने के लिए कहा और मुझे लगा कि पांच लोग आएंगे. मुझे नहीं पता था कि 150 लोग सोमवार की ठंडी सुबह में आएंगे.”
नकुल मेहता ने शेयर किया एक्सपीरियंस
नकुल मेहता ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस से ज्यादा इंट्रैक्ट नहीं हो पाते हैं. इसलिए उन्होंने सीधे फैंस से मिलने के बारे में सोचा था. नकुल का कहना था कि कुछ फैंस उन्हें उनके डेब्यू शो से पसंद करते हैं. उन्होंने कहा, “टीवी ने मुझे घर-घर में पहचान दिलाई है. इसकी वजह से मैं दोस्त और कनेक्शन बनाने में सफल हो पाया. मुझे महसूस हुआ कि एक एक्टर के रूप में हम अपने शेल में रहते हैं और लोगों से बचते हैं, लेकिन मैंने 150 लोगों के साथ एक तस्वीर ली और उनमें से कम से कम आधे लोगों के साथ मीनिंगफुल बात की.”
आखिरी बार नकुल मेहता को ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ (Bade Achhe Lagte Hain 2) में देखा गया था. हालांकि, अब एक्टर ने शो छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें- Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein: पाखी को अपनी मां चुनेगा विनायक...सई के उड़ जाएंगे होश, अब क्या होगा विराट का फैसला?