Bade Achhe Lagte Hain 2: टीवी शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 सबसे पसंदीदा शोज में से एक रहा है. दर्शक शो के लीड रोल नकुल मेहता और दिशा परमार की केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं. दोनों इस शो में राम और प्रिया की भूमिका निभाते हैं. शो की कहानी और शानदार परफॉर्मेंस दर्शकों का दिल जीत रहा हैं. शो का मौजूदा ट्रैक प्रिया और राम के एक बार फिर साथ आने के बारे में है. 


शो में राम की याददाश्त चली जाती है. प्रिया, लवली के भेष में राम की जिंदगी में उसके करीब रहने की कोशिश करती है. वह राम की याददाश्त लाने की पूरी कोशिश करती है. धीरे-धीरे, राम लवली के करीब आ जाता है और यह वेदिका और नंदिनी के लिए एक समस्या बन जाती है. 


हालांकि, जब राम की याददाश्त वापस आती है तो दर्शक हैरान रह जाते हैं. कहानी और अधिक दिलचस्प हो जाती है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के दर्शक जल्द ही एक इंटिमेट सीन का गवाह बनने जा रहे हैं. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम और प्रिया इंटिमेट होने वाला है. बहुत संभावना है कि दोनों के बीच किसिंग सीन्स भी होने वाले हैं.


देखें शो से जुड़ा वीडियो







देखना होगा कि शो की कहानी किस ओर रुख करेगी. राम और प्रिया की जिंदगी किस ओर करवट लेगी. 


बता दें टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 1 के दौरान भी शो में किसिंग सीन्स फिल्माए गए थे. इस दौरान शो में राम कपूर और साक्षी तंवर लीड रोल में नजर आते थे. इस सीन्स पर काफी विवाद भी हुआ था. मगर हालिया वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि नकुल मेहता और दिशा परमार उनके नक्शे कमद पर चलने वाले हैं.


यह भी पढ़ें- गौहर खान के बाद अब इस ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट के घर में गूंजेंगी बच्चे की किलकारियां, शेयर की गुडन्यूज